12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफः चोरों ने दिखाई गांधीगिरी, चोरी के बाद घर पहुंचाया सामान, जानें क्यों…

13 दिसंबर को छत के सहारे घर में घुसकर आठ कमरों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. जिसमें जेवरात, टीवी समेत अन्य कीमती सामान शामिल है.

चोरी की घटना के 16 दिन के बाद टीवी और सूटकेस घर के दरवाजे पर रखकर चोर चले गये. चोरी गयी सामान बोरे में रखा हुआ केयरटेकर को मिला, जो की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. दरअसल यह पूरा वाक्या 13 दिसंबर की रात की है. बिहार के बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले में एक कर्नल के घर में चोरी हो गयी थी. जहां से चोरों ने करीब दस लाख रुपये के सामान चोरी कर चले गये थे. गुरुवार को चोरों ने चोरी गए कुछ सामान को कर्नल के घर पर रखकर चला गया.

इस मामले को लेकर घर के केयरटेकर चंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार सुबह जब घर की साफ सफाई कर रहे थे. तभी घर के बाहर दरवाजे पर बोरे के अंदर टीवी और एक सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना मोहल्ले वासियों को दी. जिसे देखने के लिए काफी भीड़ लग गयी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी.

बदमाशों ने 13 दिसंबर को छत के सहारे घर में घुसकर आठ कमरों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. जिसमें जेवरात, टीवी समेत अन्य कीमती सामान शामिल है. डर के मारे बदमाशों ने चोरी के कुछ सामान को कर्नल के घर के पास लाकर रख दिया. आसपास के लोगों की करतूत दिख रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. दीपनगर थाना के पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें