बिहारशरीफः चोरों ने दिखाई गांधीगिरी, चोरी के बाद घर पहुंचाया सामान, जानें क्यों…

13 दिसंबर को छत के सहारे घर में घुसकर आठ कमरों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. जिसमें जेवरात, टीवी समेत अन्य कीमती सामान शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 5:17 PM

चोरी की घटना के 16 दिन के बाद टीवी और सूटकेस घर के दरवाजे पर रखकर चोर चले गये. चोरी गयी सामान बोरे में रखा हुआ केयरटेकर को मिला, जो की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. दरअसल यह पूरा वाक्या 13 दिसंबर की रात की है. बिहार के बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले में एक कर्नल के घर में चोरी हो गयी थी. जहां से चोरों ने करीब दस लाख रुपये के सामान चोरी कर चले गये थे. गुरुवार को चोरों ने चोरी गए कुछ सामान को कर्नल के घर पर रखकर चला गया.

इस मामले को लेकर घर के केयरटेकर चंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार सुबह जब घर की साफ सफाई कर रहे थे. तभी घर के बाहर दरवाजे पर बोरे के अंदर टीवी और एक सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना मोहल्ले वासियों को दी. जिसे देखने के लिए काफी भीड़ लग गयी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी.

बदमाशों ने 13 दिसंबर को छत के सहारे घर में घुसकर आठ कमरों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. जिसमें जेवरात, टीवी समेत अन्य कीमती सामान शामिल है. डर के मारे बदमाशों ने चोरी के कुछ सामान को कर्नल के घर के पास लाकर रख दिया. आसपास के लोगों की करतूत दिख रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. दीपनगर थाना के पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version