24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर के थाने से कारतूस चोरी करके पुलिस कस्टडी से फरार हुआ चोर, कुख्यात बमबाज के पास बेचा

बिहार: भागलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी हैरानी में रख दिया. एक नाबालिग चोर ने थाने में ही चोरी कर ली. ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले किया लेकिन चोर ने कारतूसों की चोरी थाने से कर ली और फरार हो गया. उन कारतूसों को उसने कुख्यात बमबाज के पास बेच दिया.

Bihar Crime News: भागलपुर में एक चोर को घर में चोरी करते पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा. चोर इतना शातिर निकला कि थाने से भी चोरी कर फरार हो गया. उक्त चोर ने पुलिस के दो मोबाइल व कारतूस की चोरी कर ली.सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गांव में दो अलग-अलग घरों में रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में ग्रामीणों द्वारा गांव के ही एक नाबालिग लड़के को पकड़ा गया था. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया जा रहा है कि सोमवार को सुलतानगंज पुलिस थाना पर लाकर उसे रखी. नाबालिग रहने के कारण उसे हाजत में बंद नहीं किया गया. मंगलवार की सुबह चार बजे थाना परिसर में रखा. लगभग 100 कारतूस व दो मोबाइल चोरी कर वह फरार हो गया. पुलिस को चकमा देते हुए थाना से बाहर निकलने की जानकारी मिलते ही थाना में हड़कंप मच गया. घटना के बाद सुलतानगंज पुलिस की सुस्ती पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है. चोर के कारतूस व मोबाइल लेकर थाना से फरार हो जाने का मामला कई सवाल खड़ा कर रहा है. थाना में सुरक्षा को लेकर पुलिस की इस तरह की उदासीनता फरार चोर को पकड़ना चुनौती बन गयी है. समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है.

एसएसपी व विधि-व्यवस्था डीएसपी पहुंचे सुलतानगंज थाना

मामले की गंभीरता को देखते हुए अकबरनगर, बाथ, सुलतानगंज थाना पुलिस फरार नाबालिग को दबोचने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसएसपी आनंद कुमार एवं विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार सुलतानगंज थाना पहुंच कर छानबीन की. एसएसपी ने पूरी जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. विधि-व्यवस्था डीएसपी मामले को लेकर थाना में तकनीकी पहलू से जांच पड़ताल कर कई जानकारी लिये. कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल गंभीरता से छाबनीन में लगी है.

Also Read: पटना की हवा दिल्ली की तरह खतरनाक, AQI 400 पार, बिहार के इन शहरों में प्रदूषण ने सांस लेना किया मुश्किल..
कुख्यात को बेचा कारतूस

सुलतानगंज पुलिस की हिरासत में रखे गये नाबालिग ने पुलिस का ही कारतूस और मोबाइल चुरा लिया था. इसके बाद विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. डीएसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग को सुलतानगंज से हिरासत में लिया. उसके पास से कुछ कारतूस बरामद किया गया. नाबालिग से पूछताछ में बताया कि मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भीमकित्ता के कुख्यात कुंदन चौधरी को कारतूस और मोबाइल बेचा है. डीएसपी ने मधुसूदनपुर के भीमकित्ता में छापेमारी कुंदन चौधरी के घर से 25 कारतूस, मोबाइल व कुछ अन्य सामान 10 घंटे के भीतर बरामद किया. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात नाबालिग को सुलतानगंज इलाके से लोगों ने पकड़ा था. सूत्र बताते है कि कुछ कारतूस कुंदन ने दूसरे जगह छिपाकर रखा है जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है.

कई बड़े संगीन मामले में कुंदन पर है प्राथमिकी

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भीमकित्ता निवासी कुंदन चौधरी पर हत्या, बमबाजी, फायरिंग आदि के आधा दर्जन केस दर्ज हैं. साल 2021 मे भीमकित्ता के ही जदयू नेता कुणाल प्रियदर्शी के घर पर चढ़ कर कुंदन ने बमबारी की थी. रामपुर में बमबारी में इसका नाम सामने आया था. कुछ साल पहले शराब व गांजा कारोबार मामले में कुंदन का नाम सुर्खियों में था.

कुंदन गिरफ्तार, खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास

कुंदन चौधरी हथियार रखने का भी शौकीन है. राइफल के साथ उसका फोटो सोशल मीडिया पर है. डीएसपी ने कुंदन के आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है. देर रात तक छापेमारी जारी थी. कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बोले डीएसपी

नाबालिग ने थाने के पुलिसकर्मियों का कारतूस व मोबाइल चोरी कर लिया था. उसकी निशानदेही पर मधुसूदनपुर के भीमकित्ता से कुंदन चौधरी के घर से 25 कारतूस बरामद किया गया. उसे गिरफ्तार किया गया. कुंदन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जिन पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गयी है उस पर भी जांच कर कार्रवाई करायी जायेगी.

डाॅ गौरव कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें