11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: मोबाइल चोरी का यह नया तरीका आपको कर देगा परेशान, अंजान शख्स समय पूछे तो रहें सतर्क

मोबाइल चोर वैसे तो चोरी के लिए अजीबो गरीब तरीके अपनाते ही हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोरी के लिए इस्तमाल किए गए एक विचित्र तरकीब का मामला सामने आया है. चोर ने पहले समय पूछा, युवक ने जैसे ही समय बताने के लिए मोबाइल निकाला चोर मोबाइल झपट कर फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए एक विचित्र तरकीब का मामला सामने आया है. चोर ने पहले समय पूछा, युवक ने जैसे ही समय बताने के लिए मोबाइल निकाला चोर मोबाइल झपट कर फरार हो गया. हालांकि समय पूछकर मोबाइल छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने हथौड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया शातिर सुनील साह नरमा धनुषी गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने चोरी व छिनतई की तीन कीमती मोबाइल फोन बरामद की है. इसमें से एक मोबाइल फोन उसने दिल्ली में चोरी की है.

पुलिस की पूछताछ में बताया साथियों का नाम 

नगर थाने की पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपने फरार साथी का नाम भी पुलिस को बताया है. वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. पुलिस उसके ठिकाने पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़ाये शातिर सुनील साह के खिलाफ नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका निवासी मो. दिलशाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पहले पूछा समय, मोबाइल निकालते झपट कर भाग निकला 

पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार शातिर को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मो. दिलशाद ने बताया है कि वह बीते 10 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास खड़ा था. इसी बीच एक युवक उसके पास आया और बोला कि थोड़ा समय बताइए तो क्या हुआ है. टाइम देखने के लिए जब वह अपने पॉकेट से मोबाइल निकाला तो बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गया. कुछ दूर तक वह बदमाश का पीछा किया लेकिन, पकड़ में नहीं आ सका.

Also Read: बिहार में फिर मोबाइल टावर ले उड़े चोर, इनकी तरकीब जान आप भी रह जाएंगे हैरान
यूपीआई से मांग रहा था पांच हजार

मोबाइल छीनने के बाद बदमाश मोबाइल को ऑन रखे हुए था. लौटाने के एवज में वह पांच हजार रुपये यूपीआइ के माध्यम से मांग रहा था. मो. दिलशाद ने उसे ऑनलाइन पैसा देने से मना किया और ऑफलाइन पैसा देने के लिए बुलाया, लेकिन ऑफलाइन जगह पर बुलाने पर चोर ने आने से इनकार कर दिया. फिर, नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तब जाकर कहीं आरोपी पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें