पटना के हाइटेक वाहन चोर, पुलिस कॉलोनी से कंप्यूटराइज्ड लॉक तोड़ गाड़ी लेकर हुए फरार, जीपीएस भी उखाड़ फेंका

पटना के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में लगी एक गाड़ी के गेट में कंप्यूटराइज्ड लॉक लगा था, लेकिन पटना के हाइटेक चोरों ने उसे भी खोल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने गाड़ी में लगे जीपीएस को भी उखाड़ कर फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 4:15 AM

पटना. गर्दनीबाग थाने की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में रहने वाले निकेश कुमार की स्कॉर्पियो का कंप्यूटराइज्ड लॉक तोड़ कर चोर ले भागे. जिस जगह पर यह घटना हुई है, उसके आसपास कई पुलिस अधिकारियों का भी घर है. इसके बावजूद यह घटना घटित हो गयी. खास बात यह है कि स्कॉर्पियो में जीपीएस भी लगा था. लेकिन उसे दोपुलवा के सुजाता मार्केट के समीप चोरों ने संभवत: उखाड़ फेंका और पटना-पुनपुन रोड से होते हुए मसौढ़ी की ओर निकल गये. जीपीएस के कारण वाहन का लोकेशन दोपुलवा तक ही मिला. दीगर बात यह है कि स्कॉर्पियो के गेट में कंप्यूटराइज्ड लॉक लगा था, उसे भी चोरों ने खोल लिया. इससे यह स्पष्ट है कि चोरों ने मोबाइल या लैपटॉप में इंस्टॉल किसी एप से उस लॉक को तोड़ने में सफलता पायी.

सुबह में उठे तो गाड़ी थी गायब

निकेश कुमार ने अपनी गाड़ी संख्या बीआर 01 पीजी 4452 को अपने पुलिस कॉलोनी घर संख्या बी 77 के सामने 28 जून की रात को लगाया था. इसके बाद जब वे 29 जून की सुबह छह बजे उठे, तो गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थी. इसके बाद जब मोबाइल से गाड़ी के जीपीएस के माध्यम से खोजना शुरू किया, तो पता चला कि 29 जून के अहले सुबह करीब तीन बजे गाड़ी पुलिस कॉलोनी से चली है और गर्दनीबाग वाले रोड से मीठापुर होते हुए गया लाइन के किनारे सुजाता मार्केट दोपुलवा के पास पहुंची है. इसके बाद जीपीएस ने लोकेशन नहीं बताया.

गर्दनीबाग इलाके से की बाइक चोरी और फुलवारीशरीफ में किया भूमिगत

इधर, गर्दनीबाग थाने के दमड़िया इलाके के देवकी नंदन इंकलेव अपार्टमेंट परिसर में लगी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया और उसे फुलवारीशरीफ के कुर्जी मोहम्मदपुर इलाके में भूमिगत कर दिया. उस बाइक में भी जीपीएस लगा था, जिसके कारण बाइक का लोकेशन कुर्जी मोहम्मदपुर तक का ही मिला. इस बाइक चोरी की प्राथमिकी अंजली कुमारी ने दर्ज करायी है.

Also Read: बिहार में हवाला गिरोह पैसा मंगवाने के लिए देता था 10 फीसदी कमीशन, पुलिस ने 15 बैंकों के 87 खाते किए फ्रिज

Next Article

Exit mobile version