Loading election data...

नवादा में चोरों का उत्पात बढ़ा, एक ही रात में कपड़े और ज्वेलरी की दुकानों से लाखों की चोरी

नवादा शहर में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने एक साथ एक कपड़े की दुकान और आभूषण दुकान को निशाना बनाया है. दोनों जगहों से करीब 20 लाख की संपत्ति चोरी करके चोर फरार हो गए. शहर में चोरी की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को लेकर लोगों में गुस्सा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 6:23 PM

नवादा. नवादा शहर में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने एक साथ एक कपड़े की दुकान और आभूषण दुकान को निशाना बनाया है. दोनों जगहों से करीब 20 लाख की संपत्ति चोरी करके चोर फरार हो गए. शहर में चोरी की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को लेकर लोगों में गुस्सा है. लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है. मंगलवार की सुबह जब ज्वेलरी शॉप के मालिक दुकान पहुंचे तो सब कुछ गायब था. साथ ही चोर सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी निकाल कर ले गये.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार मंझवे स्थित एनएच 82 पर अवस्थित गुनगुन वस्त्रालय और ज्वेलरी दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी की है. चोरी की इन घटनाओं से व्यवसायियों में हड़कंप मचा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन से हिसुआ थाने को दी. इसके बाद हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तहकीकात शुरू कर दी. चोरी के संबंध में दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि दुकान में रहे 250 ग्राम सोना (लगभग साढ़े 11 लाख रुपये), 20 किलो चांदी, चांदी के सिक्के (करीब आठ लाख) एवं 15 हजार नगदी समेत अन्य सामान चोरी की गई है जिसकी कुल लागत मूल्य लगभग साढ़े 19 लाख रुपये है. घटनास्थल के पीछे खेत में दुकान का कुछ सामान फेंका हुआ मिला. पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोर तक पहुंचने की बात कही है.

एनएच पर स्थित है दोनों दुकान

इसे लेकर तुंगी ग्राम निवासी पीड़ित दुकानदार शिव कुमार ने हिसुआ थाने को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि उनकी दुकान मंझवे के रामबाजार में एनएच 82 पर अवस्थित है, जिसे सोमवार की रात साढ़े नौ बजे बंद कर वह अपने घर चला गया था. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि मंगलवार को करीब आठ बजे जब दुकान खोलने गया तो ताला नहीं खुल रहा था. तब नीचे अंडरग्राउंड वाले रास्ते का ताला खोलकर अंदर दुकान के अंदर गया तो देखा दरवाजा खुला है और जेवरात की तिजोरी भी बिखरी पड़ी है. चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी लेकर भाग निकले. इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क सिस्टम भी निकालकर ले गये.

Next Article

Exit mobile version