बिहार: गया के नेहालपुर गांव में बुधवार की रात एक बंद घर से चोर लगभग 13 लाख कैश सहित 30 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी करने में सफल हो गये. घटना की सूचना के बाद घर पहुंचे गृहस्वामी और उसका पूरा परिवार सदमे में है. पीड़ित गृहस्वामी ने घटना के संबंध में बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटना का उद्भेदन करने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान कोई सफलता नहीं मिली.
पीड़ित गृहस्वामी बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व अपनी बड़ी बेटी के गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने रांची चले गये थे. गुरुवार की अहले सुबह लगभग दो बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गयी है. जब घर पहुंचे, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखा कैश, सभी जेवरात और कपड़ों से भरी दो ट्रॉली गायब थी. पीड़ित ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एक 709 ट्रक की बिक्री की थी और अगले सप्ताह में एक ट्रक खरीदने का प्लान था. तत्काल पैसे की जरूरत होने के कारण कैश को बैंक में नहीं रखा गया था. वहीं दो शादीशुदा बेटियों का सारा गहना यहीं रखा था. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये थी. साथ ही बेसकीमती कपड़ों से भरा दो ट्रॉली बैग चोरी कर लिया गया है.
Also Read: बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के लिए दे रही है 75 फीसदी अनुदान, नये वित्तीय वर्ष की तैयारी शुरू
घटना की सूचना ग्रामीणों को बुधवार की रात लगभग एक बजे मिली थी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और गृहस्वामी को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वाड बुलाकर घटना के उद्भेदन का प्रयास किया. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है. डॉग स्क्वाड बुलाकर भी छानबीन की गयी है. पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.