पटना में तीन घरों से चोरों ने उड़ाए 10 लाख के जेवरात व कैश, युवती की कोशिश से एक घर में रुकी चोरी

नूरी आजमी के घर भी शातिरों ने चोरी का प्रयास किया. नूरी उस वक्त सो रही थीं और उनके कमरे की खिड़की खुली हुई थी. शातिर खिड़की से एक डंडा बैग निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी नूरी की नींद खुल गई और वो हल्ला करने लगीं. इतने में चोरी नूरी पर ही डंडा फेंक दिया जो उनके चेहरे पर लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 12:32 AM

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में शातिरों ने चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया और एक घर में चोरी का प्रयास किया. शातिरों ने तीनों घरों से करीब 10 लाख के गहने और कैश की चोरी कर ली. वहीं एक अन्य घर में चोरों एन जब चोरी का प्रयास किया तो युवती उठ गयी और चिल्लाने लगी जिसके बाद चोरों को मौके से भागना पड़ा.

तीन घरों में चोरी

  • एजी कालोनी में शातिरों ने सिक्योरिटी कंपनी के दफ्तर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चार पांच शातिर ताला तोड़कर दफ्तर में घुस गए और वहां से टीवी, प्रिंटर, 50 हजार कैश और अन्य सामान की चोरी कर ली.

  • वहीं औरंगबाद के रजनीश पांडेय पटना में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. सीडीए कालोनी में वे किराए पर रहते हैं. शातिरों ने उनके घर से 16 हजार कैश और तीन लाख के गहने की चोरी कर ली.

  • इधर आशियाना दीघा रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रकाश के घर से शातिरों ने चार लाख के गहने की चोरी की है. प्रकाश ने बताया कि उनके घर के लोग शाम में सब्जी लाने के लिए बाजार गए. लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. शातिरों ने पूरा घर खंगाल दिया है.

युवती ने चिल्लाया तो डंडे मार किया घायल

वहीं समनपुरा के शकुर कालोनी की रहने वाली नूरी आजमी के घर भी शातिरों ने चोरी का प्रयास किया. नूरी उस वक्त सो रही थीं और उनके कमरे की खिड़की खुली हुई थी. शातिर खिड़की से एक डंडा बैग निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी नूरी की नींद खुल गई और वो हल्ला करने लगीं. इतने में चोरी नूरी पर ही डंडा फेंक दिया जो उनके चेहरे पर लग गया. जिससे वो चोटिल हो गईं. चारों की मामले में शास्त्रीनगर में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: टेलीग्राम, वॉट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का आए ऑफर तो रहें सावधान, नौकरी का सपना दिखा खाता खाली कर रहे अपराधी

Next Article

Exit mobile version