17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बेखौफ चोरों ने जमीन कारोबारी के बंद फ्लैट में हाथ कर लिया साफ, उड़ा ली पचास लाख की संपत्ति

पटना के रूपसपुर थाने इलाके में रियल स्टेट कारोबारी गौतम कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 15 लाख नगद व 35 लाख के जेवरात समेत कई कागजात की चोरी कर ली. शहर में आए दिन हो रहे ऐसी वारदातों की वजह से अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

पटना और आसपास के इलाके में अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन नई- नई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन चोरी और अन्य तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है. अब तो चाेरों से अपार्टमेंट के बंद फ्लैट भी महफूज नहीं है. एक -दो दिन के लिए भी फ्लैट बंद कर जाने वालों के फ्लैटों में चोर हाथ साफ कर ले रहे है. ऐसा ही एक नया मामला पटना के रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ के रंजन पथ यमुना इन्क्लेव अपार्टमेंट के बी ब्लॉक फ्लैट संख्या 204 में देखने को मिला है. जहां बीते रात बेखौफ चोरों ने फ्लैट संख्या 204 निवासी व रियल स्टेट कारोबारी गौतम कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर 15 लाख नगद व 35 लाख के जेवरात समेत कई कागजात की चोरी कर अपने साथ ले गये है. शहर में लगातार चोरी, छिनतई, मोबाइल छीनने, लूट समेत अन्य घटना घट रही है, इसकी वजह से पुलिस की गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

डॉग स्क्वायड दस्ता ने की घटनास्थल की जांच

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड दस्ता बुलाकर फ्लैट समेत आसपास के इलाके की जांच पड़ताल की. परंतु चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में फ्लैट संख्या 204 निवासी व रियल स्टेट कारोबारी गौतम कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

फ्लैट बंद कर जरूरी काम से रांची गए हुए थे रियल स्टेट कारोबारी

घटना के बारे गौतम कुमार ने कहा कि छह माह से मेरी पत्नी व बच्चे अपने पैतृक गांव नवादा गए हुए हैं. मैं तब से अकेले ही घर पर रह रहा हूं. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को एक बजे दिन में फ्लैट बंद कर वो रांची किसी जरूरी कार्य से गये थे. रांची से लौटने के दौरान शुक्रवार को वो अपने गांव चले गये और इसके बाद जब देर शाम वो पटना पहुंचे तो उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि पडोसी ने फोन कर बताया है कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है.

जानकारी मिलते ही तुरंत दी डायल 112 को जानकारी

गौतम कुमार ने बताया कि ताला टूटे होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत ही डायल 112 पर कॉल कर इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जब देर रात वह अपने फ्लैट पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट के मेन गेट का ताला कटा हुआ है और तीन कमरे का भी ताला टूटा हुआ था साथ ही कमरे में रखे गोदरेज व आलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था.

15 लाख नगद रुपये और 35 लाख के जेवरात की चोरी

गौतम कुमार ने बताया कि गोदरेज व आलमीरा में रखे 15 लाख नगद रुपये और 35 लाख के कीमती जेवरात समेत जरूरी कागजात भी गायब है. उन्होंने बताया कि पड़ोस के दो अन्य फ्लैट में भी चोरों ने चोरी की है. गौतम का कहना है कि ऐसा लगाता है कि योजना बना कर चोरों ने मेरे फ्लैट में चोरी की घटना को आराम से अंजाम दिया है. चोरों ने घर के सभी कमरे व आलमीरा समेत सभी चीजों को खंगाला दिया है. उन्होंने आंशका जाहिर करते हुए कहा है कि अगर इस चोरी की घटना के दौरान में भी रहता तो मेरी हत्या भी कर दी जाती.

Also Read: NIT पटना में छह लाख से कम पैकेज देने वाली कंपनियों की नो एंट्री, जानें कब शुरू होगी प्लेसमेंट की प्रक्रिया

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं चोरी के इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घर के मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही छानबीन भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड दस्ता बुलाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान की जा सके. जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें