Bihar crime: अररिया में दुकान की छत काटकर चोरों ने 3 लाख की चोरी की, पर्चा छोड़ा- ‘जाओ माफ किया’
फारबिसगंज के थानाध्यक्ष ने निर्मल कुमार यादवेंदु कहा कि जल्द ही चोरी कांड (Bihar crime) का होगा उद्भेदन पुलिस शहर में लगातार वाहन से व पैदल गश्ती कर रही है. पुलिस पूरी सजगता व सक्रियता के साथ अपना काम कर रही है.
फारबिसगंज शहर के सदर रोड से एसबीआइ मुख्य शाखा के तरफ जाने वाली झावक गली में अवस्थित मेसर्स बसंत टेक्टाइल्स नामक कपड़ा के थोक विक्रेता की दुकान की छत का चदरा काट कर चोरों ने नकद व लगभग तीन लाख रुपये के सामान की चोरी की. पीड़ित दुकानदार सिमराहा निवासी बसंत कुमार गुप्ता पिता वासुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बुधवार के रात्रि लगभग 09 बजे वह अपनी दुकान को बढ़ा कर अपने घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो दुकान की पूरब दिशा में छत का चदरा कटा हुआ था. दुकान के अंदर गल्ला खुला था व सारा सामान बिखरा पड़ा था.
लगभग तीन लाख रुपये की चोरी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान में गल्ला के समीप कागज जलाया गया था, जिसका राख पड़ा था व समीप में ही एक पर्चा पड़ा था, जिस पर लिखा था आओ माफ किया, रिश्वत मत लेना. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों उनकी दुकान के गल्ला में रखा दो दिनों के बिक्री की नकद राशि लगभग दो से ढाई लाख रुपये व एक सोना का लॉकेट सहित अन्य सामान की चोरी की है. चोरों ने नकद सहित लगभग तीन लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना
इधर, पीड़ित दुकानदार के द्वारा सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने पहुंच कर घटित चोरी की घटना की जनाकारी ली व चोरों द्वारा दुकान के अंदर लिख कर रखे गये उस पर्चे को अपने कब्जे में लिया. यही नहीं पुलिस पीड़ित दुकानदार के आसपास की दुकानों व आवासीय परिसर में सड़क की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गयी है. इधर, कपड़ा की थोक दुकान मेसर्स बसंत टेक्सटाइल्स में चोरी की घटना घटित होने की जनाकारी मिलने पर पिंकू गुप्ता, अशोक खेमानी, बांके लाल, अशोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आसपास के दुकानदारों व उनके शुभचिंतकों ने पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से घटना की जनकारी ली.
पर्चा बना है चर्चा का विषय
एक जुलाई से 4 अगस्त के बीच में अज्ञात चोरों के द्वारा फारबिसगंज शहर में लगातार एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना को एक ही अंदाज में अंजाम दिये जाने से लोग काफी दहशत में हैं. जहां एक तरफ पुलिस रात्रि में शहर में वाहन व पैदल गश्ती करती है, वहीं अज्ञात चोरों के द्वारा भी लगातार शहर में दुकानों का छत का चदरा काट कर मुख्य दरवाजा के ताला को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती दिया जा रहा है. बावजूद इसके लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने में पुलिस असफल साबित हो रही है.
जल्द ही चोरी कांड का होगा उद्भेदन
वहीं, इस मामले को लेकर फारबिसगंज के थानाध्यक्ष ने निर्मल कुमार यादवेंदु कहा कि जल्द ही चोरी कांड का होगा उद्भेदन पुलिस शहर में लगातार वाहन से व पैदल गश्ती कर रही है. पुलिस पूरी सजगता व सक्रियता के साथ अपना काम कर रही है. शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जल्द ही चोरी कांडो का उद्भेदन कर लिया जायेगा व कांड में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.