पटना में बेखौफ हुए चोर, पांच घरों से 30 लाख के गहने समेत 50 हजार की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

चोरों ने पटना जिले के तारनपुर गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरी कर करीब 30 लाख के गहने वह 50 हजार रुपये से ज्यादा नकदी ले उड़े. पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत खीरी मोड़ थाने को दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2023 2:01 AM

पटना जिले में पालीगंज के खीरी मोड़ थाना क्षेत्र में चोरों का इन दिनों मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. पिछले डेढ़ महीने में करीब 10 घरों में चोरी कर चोरों ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. मात्र छह पंचायत के इस थाने की पुलिस चोरों के आगे बेबस दिख रही हैं. इसी कड़ी में रविवार की रात चोरों ने तारनपुर गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरी कर करीब 30 लाख के गहने वह 50 हजार रुपये से ज्यादा नकदी ले उड़े. पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत खीरी मोड़ थाने को दी है.

ताला तोड़ घटना को दिया अंजाम 

पीड़ित जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वह रविवार को तारनपुर गांव में अपने घर के दरवाजे में ताला मारकर पालीगंज आया हुआ था. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है. जब वह पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर के भी दो दरवाजों का ताला टूटा है. अलमीरा, गोदरेज व बक्सा टूटा था.

जयप्रकाश के घर से 20 लाख के आभूषण चुरा ले गए चोर 

जयप्रकाश ने बताया कि अपने बेटे की शादी में अपनी बहू को करीब 12 लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण दिया था. साथ ही उनकी बेटी का भी स्वर्ण आभूषण अलमारी गोदरेज में रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब 20 लाख रुपये के आभूषण चोर ले उड़े.

Also Read: पटना के रजनीकांत से 14.34 लाख की ठगी, इंटरनेट पर लाखों रुपये कमाने का दिया था झांसा
ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं गांव के रमेश सिंह के घर से तीन लाख रुपये के गहने और 26 हजार नकद, सियाराम प्रसाद के घर से एक लाख के गहने, अमित तिवारी के घर से दो लाख के गहने 25 हजार नकद, इसके अलावा कंचन त्रिपाठी के घर से तीन लाख के गहने चोर ले उड़े. इलाके में चोरी की बढ़ते घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. साथ ही पुलिस प्रशासन के दावों को खोखला बता रही है.

Next Article

Exit mobile version