छपरा में चोरों का गजब कांड, एटीएम काटकर आठ लाख रुपये चुराए, फिर मशीन में लगा दी आग
छपरा में एसबीआई एटीएम काट कर चोरों ने आठ लाख रुपए उड़ा लिए. चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटा था जिस वजह से उसमें आग लग गई.
छपरा नगर थाना क्षेत्र के गरखा डाला रोड स्थित नेहरू चौक के नजदीक शिव मंदिर के सामने लगे एसबीआई के एटीएम को चोर गिरोह ने निशाना बनाया. शुक्रवार की रात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट दिया और उसमें से 8 लाख रुपये निकाल लिए. जानकारी के मुताबिक एटीएम गिरोह ने महज 10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब एटीएम से धुआं निकला और उन्होंने जाकर चेक किया तो पता चला कि मशीन से सारे पैसे साफ हो गए हैं.
एटीएम से धुआं निकलने पर चौंके लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक निवासी कन्हैया सिंह के घर के बाहर एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है. बीती रात करीब 11 बजे अचानक एटीएम में आग लगने की सूचना मिली. धुंआ फैलते ही कन्हैया सिंह को उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे एटीएम से धुआं निकल रहा है.
आग बुझने के बाद एटीएम कनेक्शन किया गया बंद
जब उन्होंने आसपास के लोगों के साथ वहां जाकर देखा तो एटीएम लगाने वाली कंपनी को इसकी सूचना दी. इसके बाद आनन-फानन में कंपनी के अधिकारी व कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए एटीएम का कनेक्शन बंद किया.
एटीएम में आठ लाख रूपये डाले गये थे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम में ही एटीएम में आठ लाख रुपये डाले गये थे. ठंड व कोहरे का फायदा उठाकर एटीएम चोर गिरोह ने यहां गैस कटर का सहारा लेते हुए एटीएम को काटकर रुपयों की चोरी की. गैस कटर से काटे जाने के कारण एटीएम में आग लग गयी और जब धुंआ फैलने लगा तब जाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई.
एटीएम पर नहीं थी गार्ड की नियुक्ति
यह एटीएम मशीन 24 घंटे खुला रहता है. लेकिन उस पर किसी गार्ड की तैनाती नहीं है. कन्हैया सिंह जिनके घर के बाहर यह एटीएम लगा है उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन पर किसी गार्ड की नियुक्ति नहीं थी और 24 घंटे खुला रहता था. बीती रात्रि वह लोग घर में सो रहे थे. तभी पड़ोसियों के द्वारा सूचना दी गयी कि एटीएम मशीन से काफी धुआं उठ रहा है.
गैस कटर से काटे जाने के करण लगी आग
जिसके बाद इस घटना की जानकारी उन लोगों को हुई. तब तक चोर चोरी कर जा चुके थे. बाद में जब बैंक कर्मी पहुंचे तो पता चला कि उसमें आठ लाख रुपया लोड था. जिसे एटीएम तोड़कर चोरी किया गया है और गैस कटर से काटे जाने के करण एटीएम में आग लगकर धुआं उठा था.
क्या कहते हैं एसपी
सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने इस संबंध में बताया कि शहर के नेहरू चौक के समीप स्थित शिव मंदिर के सामने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से आठ लाख रुपया चोरी किया गया है. गैस कटर से एटीएम को काटे जाने के कारण उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ था और उससे धुआं निकला था. सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Also Read: सीवान में एटीएम कंपनी के कर्मचारी से लूट, हथियार के बल पर 20 लाख लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस