20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, विधायक के रिश्तेदार के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

औरंगाबाद शहर में चोरी की घटना लगातार हो रही है. हर दूसरे-तीसरे दिन चोर किसी न किसी घर को निशाना बना रहे है. इस बार चोरों ने नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के चाचा संजय कुमार सिंह के घर चोरी की घटना का अंजाम दिया है.

औरंगाबाद शहर में चोरी की घटना अब आम बात बनकर रह गयी है. कब किसके घर में चोरी हो जाये कहा नहीं जा सकता. पुलिस के लाख दावे चोरों के सामने ध्वस्त होते दिख रहे है. आम से लेकर खास तक चोरों के निशाने पर है. इस बार चोरों ने नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के चाचा संजय कुमार सिंह के घर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. वैसे यह घटना गुरुवार की रात सत्येंद्र नगर मुहल्ले की है. बड़ी बात यह है कि चंद मीटर की दूरी पर कांग्रेस के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह का घर भी है. यानी कि वीआइपी इलाके में बेखौफ चोरों ने अपने मंसूबे को उजागर कर दिया है. बड़ी बात यह है कि संजय सिंह के घर में तमाम परिजन मौजूद थे. इसके बाद भी एक कमरे को चोरों ने खंगाल लिया. इससे चोरों के मनोबल का एहसास होता है.

12 लाख के जेवरात और दो लाख रुपये नकद उड़ा लिये

मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह के मकान के पिछले दीवार से महज एक से डेढ़ फुट की गली में चोर घुसे और रात एक से दो बजे के बीच खिड़की का ग्रिल सहित किवाड़ उखाड़कर कमरे में घुस गये. कमरे को भीतर से बंद कर वहां रहे अलमारी व दिवान पलंग को तहस-नहस कर उसमें रखे लगभग 12 लाख के जेवरात और दो लाख रुपये नकद उड़ा लिये. शुक्रवार की सुबह जब सफाई के लिए उक्त कमरे को खोला जा रहा था तो भीतर से बंद था. घर के परिजन गली के सहारे जब खिड़की तक पहुंचे, तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी. सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में था. जेवरात और नकद रुपये गायब थे.

जनप्रतिनिधियों ने चोरी की घटना पर जताया आक्रोश

घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ पहुंचे और काफी समय तक रुककर घटना की छानबीन की. पास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. फुटेज में एक महिला व एक पुरुष की आकृति नजर आ रही है. संभावना जतायी जा रही है कि दो लोगों ने घटना का अंजाम दिया है. इधर, घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल सिंह, सुरेश सिंह सहित काफी संख्या में मुहल्ले के लोग पहुंचे और शहरी इलाके में हो रही चोरी की घटना पर आक्रोश जताया. थानाध्यक्ष से अविलंब चोरों को पकड़ने और सामानों की बरामदगी करने की मांग की.

Undefined
औरंगाबाद में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, विधायक के रिश्तेदार के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी 2

सिर्फ एक पहरा के भरोसे थाना, परिजन पहुंचे तो हुआ हॉट-टॉक

औरंगाबाद शहर की सुरक्षा के लिए नगर थाना एक मात्र जवाबदेह है. यह थाना खुद भी लाचार है. एक पहरा के भरोसे थाने का अगोरा रात में होता है. अक्सर पदाधिकारी गायब रहते है. संजय कुमार सिंह के घर चोरी होने के बाद जब कुछ परिजन थाने में शिकायत करने पहुंचे तो वहां मात्र एक व्यक्ति गंजी और गमछी पहने बैठा था जो अपने आप को पहरा बता रहा था. थाने में सन्नाटा देख परिजनों ने वीडियो बनाया तो पहरा ने आपत्ति जतायी. उसने कहा कि वह थाने की रखवाली कर रहा है. परिजनों ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों को फोन किया तो फोन रिसिव नहीं हुआ. थाना पहुंचे तो कोई अधिकारी नहीं था. समझा जा सकता है कि शहरी इलाके की सुरक्षा कैसे की जाती होगी.

रतनुआ के इलाके से भी उड़ाये हजारों के सामान

बेखौफ चोरों ने शहर से सटे रतनुआ के इलाके में भी चोरी की घटना का अंजाम दिया है. नवीनगर प्रखंड के ही बरुणा गांव के गुड्डू सिंह के घर चोरी की. यहां से दो पायल सहित हजारों रुपये के सामान उड़ा लिये. पता चला कि गुडडू सिंह का पूरा परिवार बोकारों में रहता है. जब घटना की जानकारी हुई तो परिवार के सदस्यों ने नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की.

Also Read: Bihar: IPS स्वीटी ने कहा- हम आवास पर किसी से नहीं मिलते, पूर्व राज्यपाल ने लगा दी क्लास, जानें क्या कहा…

लगातार हो रही चोरी

औरंगाबाद शहर में चोरी की घटना लगातार हो रही है. हर दूसरे-तीसरे दिन चोर किसी न किसी घर को निशाना बना रहे है. क्षत्रिय नगर, वीर कुंवर सिंह नगर, महाराणा प्रताप नगर, सत्येंद्र नगर, नागा बिगहा, दानी बिगहा सहित अन्य इलाके चोरों के निशाने पर है. अभी हाल में चोरी में सबकुछ गंवा चुके घरों की महिलाओं ने एक बैठक कर पुलिस को अल्टीमेटम दिया था. महिलाओं का कहना था कि अगर 15 दिनों के भीतर पुलिस चोरों पर कार्रवाई नहीं करती है और उनके सामान नहीं बरामद होते है, तो वे सड़क पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें