Loading election data...

पटना में चोरों ने एक बंद घर से लाखों की संपत्ति को किया पार, बालाजी का दर्शन करने गये थे परिवार

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति को गायब कर दिया. बता दें कि मकान मालिक अपने पूरे परिवार के साथ बालाजी का दर्शन करने के लिए गये हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 11:20 AM

पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के गुलटेरा बाजार स्थित एक मकान में घुसकर चोरों ने लगभग दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी मुकेश दुबे मकान के मुख्य गेट पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ बीते 11 दिन पहले बालाजी का दर्शन करने गये थे. रविवार की रात मकान को सूना पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

किरायेदारों ने पुलिस को मकान मालिक को दी सूचना

रविवार की सुबह मकान में रह रहे किरायेदारों ने जब गेट का ताला टूटा देखा, तो लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था. अलमारी व बैग से कीमती जेवरात और नकद भी गायब था. जिसके बाद किरायेदारों ने मामले की सूचना गृहस्वामी को दी.

गृहस्वामी के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मकान मालिक ने चोरी की घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद मकान मालिक मुकेश दुबे के परिजन निक्की ने मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी. निक्की ने बताया कि मेरे मुकेश दुबे मेरे भाई है. घर से लगभग 10 से 12 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. कैश भी गायब है.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी सनोवर खान ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज जांच करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version