चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव में विद्यालय से चोरों ने वर्ग कक्ष की खिड़की का ग्रिल काटकर गायब कर दिया. इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को मंगलवार की सुबह हुई. विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक बाबूलाल चौरसिया ने बताया कि चोरों द्वारा विद्यालय में घुसकर एक कमरे के खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी कर ली.
शाम में बन जाता है शराबियों का अड्डा
उन्होंने बताया कि विद्यालय में रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है, क्योंकि जब सुबह शिक्षक व बच्चे आते हैं तो परिसर में कई बार शराब के पैकेट मिल चुके हैं, जिनकी सफाई करा दी जाती है. उन्होंने बताया कि यहां अक्सर विद्यालय अवधि के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें : चेकिंग के नाम पर पुलिसवाले ने फोड़ दी थी वकील की आंख, अब मिलेगा मुआवजा
लगातार स्कूल परिसर को नुकसान पहुंचा रहे असामाजिक तत्व
असामाजिक तत्वों द्वारा कभी विद्यालय की चहारदीवारी तो कभी विद्यालय के भवन को क्षति पहुंचायी जाती है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उनके द्वारा चैनपुर थाने में भी की गयी है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें : पैसे के लिए मां को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव के पास हंसता रहा बेटा