25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी का असफल प्रयास, आधी रात को चोरों ने तोड़ा शटर

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करैला ब्रांच में मंगलवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. चोरी करने में वो असफल रहे लेकिन शटर टूटा देख स्थानीय लोगों और बैंक कर्मियों की नींद उड़ गयी.

बिहार में एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं और शाम होते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं. वहीं इसका गलत फायदा अब चोरों ने उठाना शुरू किया है. भागलपुर में कड़ाके की ठंड के बीच चोरों ने बैंक को निशाना बनाया और शटर काटकर अंदर घुस गये. मंगलवार देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया.

नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करैला ब्रांच में मंगलवार रात 12 बजे के बाद चोरों ने बैंक में सेंधमारी की कोशिश की. लेकिन अपने मकसद में वो कामयाब नहीं हो सके. सुबह लोगों ने देखा कि बैंक के मुख्य दरवाजे का शटर टूटा हुआ है तो इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों और पुलिस को दी.

बैंक के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि ये सूचना मिली की रात में चोरों ने शटर को तोड़ा है. जिसके बाद बैंक के कर्मियों के साथ वो ब्रांच पहुंचे. यहां पाया कि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. चोरों ने शटर जरूर तोड़ा लेकिन वो कैश तक नहीं पहुंच सके. सारे सामान भी बैंक के अंदर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर का पारा@ 4.5 डिग्री, आसपास के जिलों में भी कनकनी व कोहरा, इस दिन से घटेगी ठंड…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. किन लोगों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें