पूर्णिया के प्राचीन काली मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना,सोने-चांदी के जेवरात समेत 5 लाख रुपये को किया पार

Bihar news (Purnea): पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राचीन काली मंदिर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख रुपये के कीमती जेवरातों को पार कर दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 10:45 PM

पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र के काझा गांव के एक प्राचीन काली मंदिर में चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकद समेत लगभग पांच लाख मूल्य की चोरी कर ली. घटना गुरुवार देर रात की है.

मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़ घटना को दिया अंजाम

घटना के संबंध में ग्रामीण त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. मंदिर की पुजारिन श्रीकंत देवी शुक्रवार की सुबह जब पूजा करने पहुंची तो मंदिर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. मंदिर के अंदर रखा अलमीरा और दो दान पेटी भी टूटा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि अलमीरा में रखा सोने-चांदी का जेवर और दानपेटी से नकद गायब था. मंदिर की मूर्ति सही सलामत है.

छानबीन में जुटी पुलिस

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने केनगर थाना को घटना की सूचना दी. वहीं काझा निवासी सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने थाना में लिखित शिकायत की. बावजूद शाम छह बजे तक पुलिस मंदिर नहीं पहुंची. इस वजह से वहां के ग्रामीणों में आक्रोश है. इधर, मामले को लेकर सदर एसडीपीओ एसके सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version