पटना के कंकड़बाग में ATM को उखाड़कर ले गये कार सवार चोर, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत
Bihar crime news: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 की आरएमएस कालोनी में स्थित इंडीकैश एटीएम को चोर उखाड़कर ले गए. इस मामले में पुलिस ने 10 किमी के दायरे के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है.
पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 की आरएमएस कालोनी में स्थित इंडीकैश की एटीएम उखाड़ने के मामले में पुलिस ने 10 किमी के दायरे के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. मिली जानकारी के अनुसार कैमरे में अपराधी कार से एटीएम ले जाते दिखे हैं.
सूत्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कई इलाके में छापेमारी की है. एसएसपी ने इसके लिए पूर्व में हुए मशीन उखाड़ने के मामले में गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है. मालूम हो कि अपराधियों ने एटीएम रूम में लगे सीसी कैमरों को भी नोंच कर साथ लेते चले गये. थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि. जानकारी जुटायी जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डायल 100 व तकनीकी टीम भी जांच में जुटी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डायल 100 व तकनीकी टीम को भी जांच के लिए लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कॉल डंप डाटा निकाला है, जिसमें लोकल गैंग का ही हाथ माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कोई बाहरी गैंग नहीं है, बल्कि लोकल अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. रविवार को पुलिस ने रामकृष्णानगर, जक्कनपुर, कंकड़बाग के कई इलाको में छापेमारी की है.
एटीएम उखाड़ने के मामले
-
फरवरी, 2018: फुलवारीशरीफ में एटीएम काटकर सात लाख की चोरी
-
जुलाई, 2018: एनटीपीसी में 12 लाख कैश सहित एटीएम मशीन उखाड़ ले गए.
-
अगस्त, 2018: पत्रकारनगर में एटीएम काटकर दस लाख रुपये लेकर फरार.
-
नवंबर, 2018: बेउर में एटीएम काटकर शातिर 34 लाख उड़ा ले गए.
-
जनवरी, 2019: जक्कनपुर, अगमकुआं, आलमगंज में एटीएम काट 35 लाख की चोरी
-
अक्तूबर, 2021: फुलवारीशरीफ में 21 लाख कैश से भरे एटीएम चुरा ले गए शातिर.
-
दिसंबर, 2021: बिहटा प्रखंड के अमहारा में मशीन ही शातिर उखाड़कर ले गए.