गया: मानपुर में रिटायर्ड फौजी के घर से लाखों के जेवर सहित लाइसेंसी बंदूक उड़ ले गए चोर, जानें कैसे
गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की शादीपुर पंचायत के कुकियासीन में रविवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवर समेत लाइसेंसी बंदूक उड़ा लिये.
बिहार: गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की शादीपुर पंचायत के कुकियासीन में रविवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवर समेत लाइसेंसी बंदूक उड़ा लिये. इस घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार व एसआइ मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार (पिता छोटू यादव) ने पुलिस को बताया कि घटना की रात अपने पैतृक घर (कुकियासीन) बंद कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा में बने नये घर पर परिवार के साथ रहने चले आये थे. सुबह में गांव वालों ने सूचना दी कि आपके घर की दीवार में सेंधमारी की हुई है. जब घर पर पहुंचा, तो पाया कि कमरे के गोदरेज में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत लाइसेंसी गन की चोरी हो गयी है.
शादीपुर स्थित मॉल में हुई चोरी का खुलासा नहीं
बुनियादगंज थाना क्षेत्र में पिछले महीने से सेंधमारी कर चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. पिछले 14 अप्रैल की देर रात चोरों ने शादीपुर के एक मॉल में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये नकद समेत 10 लाख रुपये के कीमती कपड़े व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये थे. पुलिस अभी तक कपड़ा मॉल की घटना का पर्दाफाश भी नहीं कर सकी कि आधा किलोमीटर दूर शादीपुर पंचायत के कुकियासीन गांव में दूसरी बड़ी घटना हो गयी.
Also Read: भागलपुर: एलसीडी खरीदकर घर लौटी, सबको खाना खिलाया फिर गले में ओढ़नी का फंदा डाल कर विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
क्या कहते हैं डीएसपी
इस संबंध में न पदस्थापित वजीरगंज कैंप डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. रिटायर्ड फौजी के बंद घर को चोरों ने निशाना बना कर आभूषण व लाइसेंसी हथियार उड़ा लिये है. इस घटना की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई कर जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अपराध नियंत्रण मेरी प्राथमिकता रहेगी.