वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का विचरण सामान्य बात हो गयी है. बुधवार को देर शाम थाना क्षेत्र की लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के ठाढ़ी गांव निवासी प्रमिला देवी, पति राजेंद्र मुखिया धान के खेत की तरफ गयी थी. तभी एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. महिला के एक पांव को बुरी तरह जख्मी कर दिया. आसपास की महिलाओं के शोर मचाने पर मगरमच्छ महिला को छोड़ धान के खेत में घुस गया.
काटना पड़ सकता है घायल महिला का एक पांव
ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ महिला के पैर को बुरी तरह चबा डाला है. आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन उसे एपीएचसी वाल्मीकिनगर ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी रेंजर विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है. साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
मगरमच्छ के हमले में महिला जख्मी
इधर, बगहा लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी कुंती देवी बुधवार की रात में शौच के लिए घर से सटे रेलवे किनारे गयी. अचानक गड्ढे से एक मगरमच्छ निकल कर उसपर हमला कर दिया. इसमें महिला का दायां पैर और हाथ दोनों बुरी तरह से चबा कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के उपरांत महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.
युवक का जांघ चबा किया था बुरी तरह जख्मी
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में बुधवार की सुबह ही थाना क्षेत्र के 6 आरडी पुल के समीप बकरी चराने के क्रम में दोन नहर से निकल कर एक मगरमच्छ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया.
दोन कैनाल से निकाल मगरमच्छ ने किया हमला
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह किशोर बीन अपनी बकरियों को 6 आरडी पुल के समीप बांध पर चरा रहा था. इस दौरान दोन कैनाल से निकाल एक मगरमच्छ उस पर हमला कर दिया. जिसमें किशोर का दाहिना पैर और जांघ को गंभीर रूप से काटकर जख्मी कर दिया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और शोर मचाने लगे. तब मगरमच्छ युवक को छोड़ पानी में चला गया. आनन-फानन में ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से उसे एपीएचसी वाल्मीकिनगर लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया.
ग्रामीण सजग और सतर्क रहे
इस बाबत प्रभारी रेंजर विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है. साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्यजीव कभी-कभार इन क्षेत्रों में आ जाते हैं. ग्रामीण सजग और सतर्क रहे.
पहले भी मिले हैं वन्यजीव
बिहार में इन दिनों बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा है. वहीं पश्चिमी चंपारण में वीटीआर के वन क्षेत्रों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन वीटीआर के नदी नालों से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों के गड्ढे व तालाब में पहुंच रहे है. जिन्हें वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा जा रहा है.
रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे हैं मगरमच्छ
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. बगहा पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव से मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने हाल में ही एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ को गांव के समीप खेत में लोगों ने देखा था. मगरमच्छ को वनकर्मियों ने नदी में छोड़ दिया.
बकरी को अपना शिकार बना लिया
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जी टाइप कॉलोनी के पास मृत त्रिवेणी कैनाल से एक मगरमच्छ पिछले दिनों निकला और सरकारी क्वार्टर के नजदीक घास चर रही एक बकरी को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ बकरी को छोड़कर फिर नदी की तरफ चला गया.