पटना में दो दिनों के अंदर फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना, अगमकुंआ में युवक का शव बरामद

मृतक की हत्या गोली मारकर की गयी है. मृतक की पहचान मेहंदीगंज थाना के कसबा कृष्णाबाद गांव निवासी शिव शंकर महतो के पुत्र 35 वर्षीय मुकेश उर्फ सनी के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 5:14 PM

पटना सिटी. राजधानी पटना में दो दिनों के अंदर फायरिंग की तीन वारदात हो चुकी है. बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्याएं कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह भी अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास रेलवे लाइन के किनारे हत्या कर फेंके गये युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के भी निशान है. मृतक की हत्या गोली मारकर की गयी है. मृतक की पहचान मेहंदीगंज थाना के कसबा कृष्णाबाद गांव निवासी शिव शंकर महतो के पुत्र 35 वर्षीय मुकेश उर्फ सनी के रूप में की गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक और गोली का एक खोखा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है.

दो युवकों की हुई थी हत्या

बुधवार को दानापुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित और अंकित को दोनों के सिर में गोली मारी गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहित की मां का कहना है कि रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण गैंगवार हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

प्रॉपर्टी डीलर की भी हुई हत्या

पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक कॉलोनी सबलपुरा में बाइकसवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में वो बुरी तरह घायल हो गये. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version