मुजफ्फरपुर में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, 24 घंटे में मिले 48 केस, अब तक 147 मरीज मिले
पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 48 नये पॉजिटिव मिले हैं. इनमें स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. वहीं 15 सीआरपीएफ जवानों की जांच में तीन संक्रमित पाये गये हैं. सभी को होम कोरेंटिन किया गया है.
मुजफ्फरपुर/पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में ढाई गुनी से अधिक वृद्धि हुई है. राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 344 थी, जो मंगलवार को 160% बढ़कर 893 तक पहुंच गयी. इधर, मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 48 नये पॉजिटिव मिले हैं. इनमें स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. वहीं 15 सीआरपीएफ जवानों की जांच में तीन संक्रमित पाये गये हैं. सभी को होम कोरेंटिन किया गया है.
इसके साथ ही जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 147 हो गयी है. मंगलवार को एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये. पटना में सोमवार को 160 नये संक्रमित पाये गये थे, जिनकी संख्या मंगलवार को 253% बढ़कर 565 हो गयी.
मुजफ्फरपुर में देडॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें एम्स के 11, पीएमसीएच के 12 और आइजीआइएमएस के चार डॉक्टर शामिल हैं. पटना एयरपोर्ट पर जांच करने वाले तीन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.
उधर, भोजपुर जिले के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले 14 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं. कोरोना का संक्रमण राज्य के 36 जिलों में पहुंच गया है. गोपालगंज और शेखपुरा जिले में नये संक्रमित नहीं पाये गये. हालांकि इस दौरान 56 संक्रमित स्वस्थ हुए. गया में 99 नये संक्रमित पाये गये हैं.
मुजफ्फरपुर में 48, मुंगेर में 14, दरभंगा में 12, जमुई में 11, समस्तीपुर व वैशाली में 10-10, जहानाबाद में आठ, भोजपुर, नालंदा व लखीसराय में सात-सात, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण व भागलपुर में छह-छह, कैमूर, किशनगंज, सीवान व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण, नवादा, रोहतास व शिवहर में चार-चार लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
कटिहार, सहरसा, सारण व सीतामढ़ी में तीन-तीन, खगड़िया, मधुबनी व पूर्णिया में दो-दो और अररिया, अरवल, बांका व बक्सर में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के आठ लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.