14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में राख हो गया भागलपुर का यह पूरा गांव, नाकाफी साबित हुई दमकल की गाड़ियां

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बैरिया अजमेरीपुर गांव‌ आग लगने से पूरी तरह राख में बदल चुका है. गांव का शायद ही कोई घर इस अगलगी में बच पाया है. अभी तक किसी जानमाल की हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन कई मवेशियों के झुलसने की बात कही जा रही है.

भागलपुर. भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बैरिया अजमेरीपुर गांव‌ आग लगने से पूरी तरह राख में बदल चुका है. गांव का शायद ही कोई घर इस अगलगी में बच पाया है. अभी तक किसी जानमाल की हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन कई मवेशियों के झुलसने की बात कही जा रही है. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल विभाग की गाड़िया गांव में पहुंची हैं, लेकिन आग की भयावहता इतनी है कि गाड़िया नाकाफी साबित हो रही हैं. फिर भी गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने का बुझाने का प्रयास जारी है.

देखते ही देखते पूरा गांव जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रतीपुर पंचायत के बैरिया अजमेरीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन इस अगलगी में करीब 250 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये हैं. अगलगी के बाद गांव को पूरी तरह खाली कर दिया गया है. वहीं सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आग की लपटों ने पूरे गांव को अपने आगोश में लिया और देखते ही देखते पूरा गांव जलकर खाक हो गया है.

सबकुछ जल गेल..

घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. खासकर महिलाओं की चित्कार से पूरा माहौल गम में डूबा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव के कई घरों में लड़कियों की शादियां इसी सप्ताह होनेवाली थी. ऐसे में शादियों के कपड़े और अनाज जैसी तमाम आवश्यक वस्तुओं के जलने से उन घरों पर प्रलय प्रहार जैसी स्थिति है. दहाड़ मारकर रो रहे लड़कियों के पिता बस इतना कहते हैं कि सबकुछ जल गेल..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें