बच्चों को प्ले स्कूल का अनुभव देगा पटना का यह अस्पताल,तीसरी लहर को लेकर शिशु रोग विभाग ने की है ये खास तैयारी

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसको देखते हुए आइजीआइएमएस के शिशु रोग विभाग को अब प्ले स्कूल के तौर पर विकसित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2021 10:25 AM

पटना. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसको देखते हुए आइजीआइएमएस के शिशु रोग विभाग को अब प्ले स्कूल के तौर पर विकसित किया गया है.दरअसल विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर किया है कि तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे प्रभावित होंगे. इसको लेकर संस्थान में कुल 40 बेड कोविड से जुड़े बच्चों के लिए रिजर्व किये गये हैं.

बच्चे इलाज के दौरान डरे नहीं और उनका मन लगता रहे इसको देखते हुए पेडियाट्रिक कोविड वार्ड को प्ले स्कूल की तरह जैसे दीवार पर चिड़िया, जानवर, माता पिता व परिवार का पिक्चर, पढ़ाई से संबंधित जैसे एबीसीडी, कखगघ, स्पाइडर मैन, डोरेमन जैसे चित्र को दीवार पर बनाया गया है. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इलाज के दौरान बच्चे डरे नहीं. इसको देखते हुए कोविड वार्ड को बच्चों के मन के अनुसार सजाया गया है.

आज एम्स, पीएमसीएच समेत 45 सेंटरों पर लगेगा टीका

टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को पटना जिले के कुल 45 केंद्रों पर वैक्सीन दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीके की डोज उपलब्ध करा दी गयी है. इससे शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, एम्स, एसके मेमोरियल हाल, पटना वीमेंस कॉलेज, राम देव महतो सामुदायिक भवन, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोरोना का टीका दिया जायेगा.

इसके अलावा एएन कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा व कंकड़बाग, गंगा देवी महिला कॉलेज कंकड़बाग, कमला नेहरू बालिका मिडिल स्कूल, नगर निगम कंकड़बाग, केबी सहाय स्कूल शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग सरकारी अस्पताल समेत जिले के कुल 45 स्थानों पर कोरोना का टीका दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार इसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग इन सेंटरों पर जाकर टीका ले सकते हैं.

आज लगेगी कोवैक्सीन

कोरोना के कोवैक्सीन टीके का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार से कोवैक्सीन का डोज लगाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को जिले के लिए 60 हजार कोवैक्सीन का डोज मुहैया कराया गया है. ऐसे में चिह्नित 45 सेंटरों पर संबंधित वैक्सीन की खुराक भी दी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version