पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए के लिए यह अच्छी खबर है. क्योंकि इस बार अगर आप जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने जा रहे है तो एंट्री नहीं मिलेगी. आपको खाली पैर परीक्षा देनी पड़ेगी. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहन कर ही परीक्षर्थी आए. इस बार जूता पहन कर परीक्षा देने पर पाबंदी लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा. आपको बता दें कि इस साल इंटर की परीक्षा एक से 11 फरवरी तक होगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जायेगी.
अगर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर जाएंगे तो उन्हें इंट्री नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको चप्पल पहन कर जाना होगा. बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों, जिलाधिकारी, डीईओ और डीपीओ दी गई है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा. इसलिए छात्र छात्राओं को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले ही पहुंचना होगा. बिहार बोर्ड के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी, इसके लिए 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा.
Also Read: पहली बार 1917 में कोलकाता से रेलगाड़ी की सफर कर पटना पहुंचे थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जानें बापू की यादें
शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा केंद्र के 200 गज की दूरी में धारा 144 लागू करते हुए आदेश जारी किया है. इसके तहत परीक्षा केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक या अन्य कोई यंत्र, जिससे ध्यान भटके उसका प्रयोग नहीं होगा. केंद्र के पास पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह खड़ा नहीं होना है. फोटो स्टेट दुकान को नकल के लिए मशीन इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.