इस महीने छुट्टियों की रहेगी भरमार, निबटा लें अपने काम

अक्तूबर महीना शुरू हो गया है. इस महीने नवरात्र व दशहरा की धूम रहेगी. यही कारण है कि सरकारी छुट्टियां भी अधिक रहेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2020 10:12 AM

औरंगाबाद सदर : अक्तूबर महीना शुरू हो गया है. इस महीने नवरात्र व दशहरा की धूम रहेगी. यही कारण है कि सरकारी छुट्टियां भी अधिक रहेंगी. छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने पर स्पष्ट है कि इस महीने बैंक पंद्रह दिन बंद रहेंगे.

जिन लोगों को बैंकों में लगातार काम रहता है, उनके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि किन-किन दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी कि एटीएम व अन्य सेवाओं पर इन छुट्टियों का असर न पड़े. अक्तूबर में छुट्टियों की शुरुआत दो अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती से हो रही है.

अधिकमास की समाप्ति के बाद 17 अक्तूबर से दुर्गा उत्सव शुरू हो जायेगा. माता की भक्ति और उपासना का मुख्य पर्व इस बार नौ दिन के बजाय आठ दिन का होगा. 17 से 24 अक्तूबर तक नवरात्र और उसके अगले दिन 25 अक्तूबर को विजयदशमी (दशहरा) का पर्व मनेगा. ऐसा योग इस बार तिथियों में उतार-चढ़ाव होने से बना है.

छुट्टियों की लिस्ट

02 अक्तूबर (शुक्रवार) महात्मा गांधी जयंती

4 अक्तूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

08 अक्तूबर (गुरुवार) चेहल्लुम

10 अक्तूबर (शनिवार) सेकेंड सैटर डे

11 अक्तूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

17 अक्तूबर (शनिवार) कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही छुट्टी

18 अक्तूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

23 अक्तूबर (शुक्रवार) दुर्गापूजा / महासप्तमी

24 अक्तूबर (शनिवार) महाअष्टमी/ महानवमी

25 अक्तूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

26 अक्तूबर (सोमवार) दुर्गा पूजा, विजयादशमी

29 अक्तूबर (गुरुवार) पैगंबर मोहम्मद जयंती

30 अक्तूबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद

31 अक्तूबर (शनिवार) महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version