पटना में थानेदारों पर हनक जमाने के लिए खुद को DGP का बेटा बताता है यह शख्स, SSP ने जारी किया अलर्ट लेटर
एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी थानों को एक अलर्ट लेटर जारी किया है. जारी पत्र के मुताबिक बिहटा का रहने वाला एक शख्स थानेदारों पर हनक जमाने, ट्रांसफर-पोस्टिंग का झांसा देने और खुद को पूर्व डीजीपी का बेटा व एसएसपी का खास बताता है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..
पटना: थानेदारों पर हनक जमाने, ट्रांसफर-पोस्टिंग का झांसा देने और खुद को पूर्व डीजीपी का बेटा व एसएसपी का खास बता किसी भी तरह का काम चुटकी में करवाने वाले एक जालसाज का पता चला है. इसको लेकर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी थानों को लेटर जारी कर अलर्ट किया है.
बिहटा रहने वाला है आरोपी
बीते गुरुवार को जारी पत्र संख्या 8831 लिखा गया है कि बिहटा का नवनीत कुमार पांडेय प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने आप को वरीय पदाधिकारियों का खास बता अपना काम निकलवाता है. यही नहीं थानों में जाकर ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने का झांसा देकर प्रभावित करता है.
पालीगंज में निजी सुरक्षा एजेंसी चलाता है आरोपी
नवनीत पालीगंज में निजी सुरक्षा एजेंसी भी चलाता है. सभी सतर्क रहें. इसकी गतिविधि संदिग्ध है और कभी भी इसके द्वारा कोई भी अवैध कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाये, तो तुरंत कार्रवाई करें. जारी पत्र में नवनीत की तस्वीर भी लगायी गयी है.
खुद को पूर्व डीजीपी का बताता था बेटा
एसएसपी के जारी किये गये लेटर के बाद नवनीत कुमार पांडेय के प्रोफाइल को खंगालने की कोशिश हुई, तो पता चला कि बिहार के एक पूर्व डीजीपी के बेटे सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. उस एजेंसी में नवनीत पहले सुपरवाइजर हुआ करता था. चंद दिनों में ये पूर्व डीजीपी और उनके बेटे का खास बन गया था. इनके साथ कई बड़ी जगहों पर उसका आना-जाना हुआ. इसी का फायदा उठा वह पुलिस व अन्य वरीय पदाधिकारियों को हनक दिखा उनसे काम करवाता है. सूत्रों ने बताया कि अब नवनीत को बॉडीगार्ड भी दिया गया है.