28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-मुजफ्फरपुर-किऊल-गया से खुलने वाली ये ट्रेन 2 से 8 दिसंबर तक रहेगी रद्द, जानें डिटेल्स

Indian Railways: मिथिला एक्सप्रेस सहित 25 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी. जबकि 25 ट्रेनों के रूट बदले गये. इसके अलावे वैशाली, अवध-असम सहित अन्य ट्रेनें बदले रूट से जायेंगी.

Indian Railways: सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन पर आगामी दो से आठ दिसंबर के बीच होने वाले प्री-एनआइ/एनआइ कार्य को लेकर रेलवे ने ट्रेनाें के परिचालन में बड़ा फेरबदल किया है. इसमें मिथिला एक्सप्रेस सहित दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही वैशाली, अवध-असम एक्सप्रेस सहित 25 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

ये ट्रेनें (मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर) रहेंगी रद्द

  • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस – 03 से 08 दिसंबर तक

  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – 04 से 09 दिसंबर तक

  • 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल – 04 से 08 दिसंबर तक

  • 02564 नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल – 05 से 09 दिसंबर तक

  • 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल – 05 और 06 दिसंबर को

  • 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल – 06 एवं 07 दिसंबर को

  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस – 05 से 08 दिसंबर तक

  • 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल- 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 08 दिसंबर तक

  • 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल – 07 से 09 दिसंबर तक

  • 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल – 07 से 09 दिसंबर तक

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 06 से 08 दिसंबर तक सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी

  • 05 से 07 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी

  • 04 एवं 05 दिसंबर को लालगढ़ से खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी

  • 05 से 07 दिसंबर तक जोगबनी से खुलने वाली 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी

  • 05 से 07 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी

  • 05 से 07 दिसंबर तक कटिहार से खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी

  • 06 दिसंबर को नाहरलगुन से खुलने वाली 22411 नाहरलगुन आनंद विहार-अरुणाचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलेगी

  • 07 दिसंबर को सहरसा से खुलने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 06 व 07 दिसंबर को ग्वालियर से खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा. जबकि 07 एवं 08 दिसंबर को बरौनी से खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ छपरा से होगा.

  • 03 से 05 दिसंबर तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा. जबकि, 06 से 08 दिसंबर तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से होगा.

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

02 एवं 04 दिसंबर को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 75 मिनट की देरी से खुलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

02 दिसंबर को मैसूर से खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें