13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: इस साल राज्य की 35 हजार किमी सड़कों का होगा सुरक्षा ऑडिट, रिपोर्ट के आधार पर होंगे काम

पथ निर्माण विभाग के अधीन 21 हजार 774 किलोमीटर सड़कों का ऑडिट कराया जायेगा. विभाग के अधीन 2826 किमी एनएच का ऑडिट होना है. इनमें से 905 किलोमीटर का ऑडिट हो चुका है.

पटना. सड़क दुर्घटना कम करने को सड़कों का सुरक्षा ऑडिट होगा. इस वर्ष राज्य की लगभग 35 हजार किलोमीटर सड़कों की सुरक्षा ऑडिट की जायेगी. ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सड़कों में आवश्यक सुधार किये जायेंगे , ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. ऑडिट का काम एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण), पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किया जायेगा.

एनएचएआई के अधीन होना है ऑडिट

एनएचएआइ के अधीन 2649 किलोमीटर सड़कों का ऑडिट किया जाना है. एनएचएआइ ने अब तक 1248 किलोमीटर ऑडिट का काम पूरा कर लिया है. इस साल 1360 किलोमीटर नेशनल हाइवे का ऑडिट किया जाना है. एनएचएआइ को इस बाबत बिहार सरकार ने आवश्यक निर्देश दिया है ताकि तय समय में रोड सेफ्टी ऑडिट का काम पूरा हो जाये.

पथ निर्माण विभाग के अधीन होगा ऑडिट

पथ निर्माण विभाग के अधीन 21 हजार 774 किलोमीटर सड़कों का ऑडिट कराया जायेगा. विभाग के अधीन 2826 किमी एनएच का ऑडिट होना है. इनमें से 905 किलोमीटर का ऑडिट हो चुका है. स्टेट हाइवे में 3713 किलोमीटर का ऑडिट किया जाना है. इसमें से 1624 किलोमीटर का ऑडिट हो चुका है, जबकि वृहद मध्यम सड़कों (एमडीआर) में 15 हजार 195 किलोमीटर का ऑडिट किया जाना है. इसमें से अब तक 336 किलोमीटर का ऑडिट कर लिया गया है.

16 हजार किलोमीटर से अधिक का ऑडिट होना बाकी है

विभाग के अधीन कुल 21 हजार 774 किलोमीटर सड़कों में से 2865 किलोमीटर ऑडिट का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी 18 हजार 868 सड़कों का ऑडिट होना बाकी है. वहीं , ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन 25 हजार किलोमीटर सड़कों का ऑडिट किया जाना है. ग्रामीण सड़कों में पांच किलोमीटर से अधिक लंबी होने पर ही उसका ऑडिट किया जा रहा है. अब तक 85 सौ किलोमीटर ऑडिट का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी 16 हजार किलोमीटर से अधिक का ऑडिट होना बाकी है.

Also Read: बिहार को मिलेगा एक और नया एक्सप्रेस -वे, बिहारवासियों के लिए दिल्ली का सफर होगा आसान, प्रक्रिया शुरू…
ऑडिट क्यों…

सड़क दुर्घटना के लिहाज से राज्य की सड़कों का आकलन किया जा रहा है. सेफ्टी ऑडिट में यह देखा जायेगा कि कौन -सी सड़क दुर्घटना के लिहाज से अधिक खतरनाक है. रिपोर्ट के आधार पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई होगी. इसके तहत सड़कों के संरचना में सुधार, संकेतक, स्ट्रीट लाइट आदि काम किये जाएंगे ताकि जान-माल का नुकसान कम हो सके.

एनएच पर होती है अधिक मौतें

राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें नेशनल हाइवे पर हो रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में होने वाली कुल मौतों में 59 फीसदी एनएच पर हो रही हैं.21 फीसदी मौतें स्टेट हाइवे, तो 30 फीसदी मौतें एमडीआर व ग्रामीण सड़कों पर हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें