राजद से गद्दारी करनेवालों को मिलेगी सजा, बोले तेजस्वी यादव- कार्तिक मास्टर को हर कीमत पर MLC बनाइये
उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी.
पटना. बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह से मैदान में उतर चुका है. 24 सीटों में से 16 सीटों पर एक साथ सोमवार को राजद प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. इसमें पटना सीट से उम्मीदवार बनाये गये कार्तिक कुमार भी अपना नामांकन करने पहुंचे.
11:20 बजे राजद प्रत्याशी के तौर पर पटना के जिलाधिकारी के समक्ष कार्तिक कुमार ने 10 प्रस्तावक के साथ तीन सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके नामांकन से पूर्व खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कार्तिक कुमार का समर्थन करने और पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
पटना के सेंट्रल मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज पार्टी के 16 प्रत्याशी नामांकन करनेवाले हैं. समय की कमी के कारण ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं, लेकिन होली के बाद सभी के साथ एक बार फिर मिलूंगा. पार्टी के लिए जो इमानदार हैं उनको सम्मान, लेकिन जो भी विरोध करेगा उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
तेजस्वी यादव ने पार्टी के बागी नेताओं को सीधे -सीधे चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी.
तेजस्वी ने कहा कि किसी को गुमराह होने की जरुरत नहीं है. सभी मजबूती के साथ महागठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक कुमार को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाकर राजद को मजबूत करने का काम करें. पटना के सभी साथी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे, मुझे पूरा यकीन है. कार्तिक मास्टर साहब भारी बहुमत से जीतेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था को डबल इंजन सरकार कमजोर करने में लगी है और उनके अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है, जबकि राजद सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान की.