Loading election data...

गया से चोरी गयी हजार साल पुरानी मूर्ति इटली से लायी गयी, पीएम मोदी ने की मन की बात में चर्चा

बिहार के गया के कुंडलपुर मंदिर से चोरी हुई अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी मूर्ति इसी माह इटली से लायी गयी है. कुछ दिन पहले काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा भी वापस लायी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 8:00 AM

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात” की ताजा कड़ी में कहा कि चोरी करके ले जायी गयी 200 से अधिक बहुमूल्य प्रतिमाओं और धरोहरों को पिछले सात सालों में विभिन्न देशों से वापस लाया गया है और यह सफलता भारत के प्रति बदल रहे वैश्विक नजरिये का एक उदाहरण है.

उन्होंने कहा, ‘साल 2013 तक करीब-करीब 13 प्रतिमाएं भारत आयी थीं, लेकिन पिछले सात सालों में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को, भारत, सफलता के साथ वापस ला चुका है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जब कोई बहुमूल्य धरोहर वापस मिलती है तो एक हिंदुस्तानी के नाते सभी को संतोष मिलना बहुत स्वाभाविक है.

हजारों वर्षों के देश के इतिहास में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं और हर मूर्ति के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नजर आता है. उन्होंने कहा कि यह धरोहर भारत की मूर्तिकला का नायाब उदाहरण तो हैं ही, भारतीयों की आस्था से भी जुड़ी थीं.

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के गया के कुंडलपुर मंदिर से चोरी हुई अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी मूर्ति इसी माह इटली से लायी गयी है. कुछ दिन पहले काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा भी वापस लायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version