‘CM नीतीश कुमार को जान से मार देंगे..’ WhatsApp धमकी से मची खलबली, गुजरात से युवक गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दो दिन पहले व्हाट्सएप के जरिए मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी गयी थी. वहीं जांच में पता चला कि गुजरात के सूरत से धमकी दी गयी है. जिसके बाद सूरत से एक गिरफ्तारी की गयी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) को जाने से मारने की धमकी पिछले दिनों दी गयी. जिसके बाद बिहार पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले की जांच में जुट गयी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात पुलिस की मदद से सूरत में बिहार पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
जान से मारने की धमकी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी गयी थी. व्हाट्सएप के जरिए सीएम को ये धमकी दी गयी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले ये धमकी दी गयी थी. पटना के सचिवालय थाना में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी थी.
Also Read: मनीष कश्यप को EOU ने 24 घंटे के रिमांड पर लिया, जानें तमिलनाडु पुलिस भी किन सवालों का लेगी जवाब…
गुजरात से युवक गिरफ्तार
जांच के दौरान ये पता चला कि गुजरात से किसी ने मुख्यमंत्री को धमकी दी है. जिसके बाद बेहद गुप्त तरीके से बिहार पुलिस गुजरात पहुंची और विशेष टीम ने सूरत में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सीएम को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवक को अब गुजरात से बिहार लाने की तैयारी की जा रही है.
पूछताछ करेगी पुलिस
वहीं सीएम को धमकी देने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. गिरफ्तार आरोपित से ये पूछताछ की जाएगी कि आखिर मुख्यमंत्री को धमकी किस उद्देश्य से दी गयी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को धमकी मिलने की जानकारी ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी. गिरफ्तार युवक से पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी.