Loading election data...

दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

जांच के दौरान ये कॉल फर्जी पाई गई. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8946 में बम की धमकी मिली थी. अब तक कॉल करनेवाले का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2024 10:00 PM

पटना. देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर धमकी भरा कॉल आया है. जानकारी के अनुसार, दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गयी है. सूचना मिलते ही IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गयी. विमान की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि ये कॉल हॉक्स था. कॉल करने वाले का पुलिस पता लगा रही है. एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के IGI इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में बुधवार को यह फोन कॉल आया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8946 में बम की मिली धमकी

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आज IGI एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ये फ्लाइट IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी. हालांकि जांच के दौरान ये कॉल फर्जी पाई गई. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8946 में बम की धमकी मिली थी. अब तक कॉल करनेवाले का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: मौसम बिगड़ते ही दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द कर दी जाती है उड़ानें, जानिए कोहरे में भी कैसे उड़ सकेंगे विमान..

फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया

जानकारी के अनुसार फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया. इसके बाद विमान को एक अलग स्थान पर ले जाकर खड़ा किया गया. यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये धमकी एक ईमेल के जरिए आई थी. मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर देने की मांग रखी थी, वो भी बिटकॉइन में. ईमेल में आगे कहा था कि अगर बिटकॉइन में राशि नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा.

Next Article

Exit mobile version