Bihar News: नये साल के जश्न में शराब की बड़ी खेप खपाने की तैयारी मे तस्कर, ढाबा संचालक सहित तीन गिरफ्तार

Bihar News नये साल के जश्न के लिए अभी से ही लोगों से ब्रांडेड शराब के लिए एडवांस लिये जा रहे है. इसके अलावा थाना से दूर इलाके में भी शराब का स्टाक किया जा रहा है. इसकी भनक उत्पाद व पुलिस को भी मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 12:47 PM

Bihar News मुजफ्फरपुर में नये साल के जश्न के लिए तस्कर विदेशी शराब की खेप मंगा रहे है. धंधेबाजों ने शराब का स्टक करना शुरू कर दिया है. गिरफ्तारी के डर से शराब धंधेबाज नयी-नयी तरकीब निकाल रहे है. भाड़ा देकर मजदूरों के घर में शराब को रख रहे है. पेटी में शराब छिपा कर रखी जा रही है. होटल, रेस्टोरेंट और लाइन होटल में भी नये साल के जश्न में जाम छलकाने की तैयारी हो चुकी है.

इसके लिए चोरी-छिपे शराब स्टक की जा रही है. महंगी कीमत पर पीने के शौकीन लोगों को शराब उपलब्ध करायी जायेगी. अभी से ही लोगों से ब्रांडेड शराब के लिए एडवांस लिये जा रहे है. इसके अलावा थाना से दूर इलाके में भी शराब का स्टाक किया जा रहा है. इसकी भनक उत्पाद व पुलिस को भी मिली है. गत 24 घंटे में कांटी एनएच किनारे एक ढाबा से शराब बेचने, पीने व उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

वही मुशहरी पुलिस ने भी अनाज लदी गाड़ियों से शराब की कार्न जब्त की है. दो जगहों से शराब की बरामदगी हुई है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि शराबबंदी को लेकर हर दिन छापेमारी चल रही है. नये साल में शराब मंगाने वाले धंधेबाजों को चिह्नत किया गया है. उत्पाद विभाग उन पर कड़ी नजर रख रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version