रील बनाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर तीन लड़कों की हुई मौत 

Bettiah: रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से रील बनाना तीन किशोरों के लिए जानलेवा साबित हुआ. जानकारी के मुताबिक हॉर्न देने के बावजूद बच्चे नहीं हटे, जिसके कारण तीनों ट्रेन की चपेट में आ गये.

By Prashant Tiwari | January 2, 2025 7:20 PM

नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड के बेतिया स्टेशन स्थित पूर्वी गुमटी के बारी टोला के समीप लोकल ट्रेन संख्या (6330341) की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (15), बारी टोला के अतुल्लाह मियां के पुत्र समीर आलम (14) व बेलदारी के कैमुद्दीन कोर के पुत्र शादाब (16) के नाम शामिल हैं. सूचना पर रेलवे व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन, शव मौके से बरामद नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक के पास केवल खून के धब्बे मिले. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी कयास लगा रहे हैं कि परिजन शवों को लेकर फरार हो गये हैं.

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

इधर, घटना को लेकर आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से रील बनाने के दौरान हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि परिजन शव लेकर चले गये हैं. वे पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हॉर्न देने के बावजूद नहीं हटे बच्चे

इधर आरपीएफ थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पैसेंजर ट्रेन संख्या जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज को जाती है, उसके ड्राइवर नीरज कुमार ने स्टेशन अधीक्षक बेतिया संजय कुमार को सूचना दी कि पूर्वी गुमटी के समीप बारी टोला के पास पिलर संख्या 207/08 पर मोबाइल से कुछ बच्चे रील बना रहे थे. हॉर्न देने के बावजूद बच्चे नहीं हटे, जिसके कारण तीनों ट्रेन की चपेट में आ गये. पैसेंजर ट्रेन के चालक की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो शव गायब थे, रेलवे ट्रैक पर खून के छींटे मिले. रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस लगातार शवों की तलाशी व मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में खड़ी कार का मोतिहारी में कट गया चालान, सिस्टम में हेरा-फेरी से मालिक परेशान

Next Article

Exit mobile version