काल बनकर आया नया साल, एक साथ उठी तीन भाईयों की अर्थी, बाइक हादसे में गई जान

Sasaram: रोहतास के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | January 1, 2025 3:49 PM

Bike Accident in Sasaram: बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. 

बहन का जन्मदिन मनाने गए थे युवक 

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार गांव उसका जन्मदिन मनाने गए थे और देर रात वापस गुनसेज गांव आ रहे थे. इस बीच, रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सुबह में जब कुछ लोग उस सड़क की ओर निकले तब लोगों ने शव देखा और घटना की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है. मृतक के परिजन विकास कुमार ने कहा कि तीनों साथ में बाइक पर बहन से मिलने गए थे और वहां से आने के दौरान यह घटना घटी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री आज मना रही अपना जन्मदिन, दो बार संभाली सूबे की कमान

Next Article

Exit mobile version