Loading election data...

बिहार: सुपौल में नदी में नहाने गए तीन स्कूली बच्चे डूबे, गोताखोर ने निकाले तीनों के शव तो मचा कोहराम

सुपौल में नदी में नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से तीनों की मौत हो गयी. तिलयुगा नदी में शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान तीन स्कूली बच्चों की मौत से कोहराम मचा है. बच्चों के शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 10:16 AM

सुपौल के तिलयुगा नदी में शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान तीन स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. जिसके बाद घटना की सूचना नगर पंचायत निर्मली सहित आसपास गांव में आग की तरह फैल गई. लोगों द्वारा घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग तिलयुगा नदी किनारे पहुंच गए. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर के सहयोग से तीनों शव को नदी से बाहर निकाला गया.

निर्मली नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 12 स्थित तिलयुगा नदी में तीन बच्चे डूब गए. तीनों के शव निकलते ही तिलयुगा नदी किनारे खड़े लोगों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. तीनों बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिव शंकर विद्यार्थी ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: UPSC रैंक 44: बिहार का तुषार ही बनेगा IAS, प्री में फेल होकर हरियाणा के तुषार ने बनाया था फर्जी एडमिट कार्ड

मृतक की पहचान नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 11 निवासी विजय कुमार मंडल के 14 वर्षीय पुत्र हर्ष आर्यन, वार्ड नंबर 10 निवासी अनिल कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र सेतु कुमार व वार्ड नंबर 11 निवासी अशोक स्वर्णकार के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद निर्मली अनुमंडल अस्पताल में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई वशिष्ठ मुनि राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे. जहां वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version