Bihar: बिहार की मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोसी की शाखा नदी में तीन बच्चे डूब गये. घटना भेजा थाने के बकुआ गांव की है. स्थानीय गोताखोर नदी में उतरकर तीनों बच्चों की तलाश कर रही है. ग्रामीणों ने मामले कि सूचना पुलिस को दे दी है.
इधर, बच्चे की नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. मौके पर लोगों की सैकड़ों भीड़ जुट गयी. सभी लोग बच्चे के सही सलामत होने की दुआ मांगते नजर आये.
जानकारी के मुताबिक मधेपुर प्रखंड के बकुआ पंचायत में एक श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था. इसी को लेकर ग्रामीणों के साथ तीनों बच्चे नहाने के लिए नदी में गये थे. तभी पैर फिसलने के कारण एक बच्चा नदी में गिर गया, जिसको बचाने में दोनों की जान चली गयी. जबतक नदी किनारे मौजूद ग्रामीण तीनों बच्चों को पानी से निकाल पाते. तब तक तीनों बालक गहरे पानी में लापता हो गये. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
-
सुमन कुमार- उम्र 10 वर्ष- पिता राजकुमार यादव
-
नितेश कुमार- उम्र 16 वर्ष- पिता अखिलेश यादव
-
सोनू कुमार- उम्र 10 वर्ष
-
सोनू और नितेश मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं. जबकि सुमन कुमार मधुबनी जिला निवासी है.
इधर मामले की सूचना मिलने के बाद डीएम अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता करने का वादा किया. फिलाहल स्थानीय गोताखोर और पुलिस टीम मिलकर तीनों बच्चों को नदी में तलाश कर रही है. खबर लिखे जाने तक लापता बालकों का पता नहीं चल सका था.