24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में पशुओं से भरे तीन कंटेनर पकड़े गये, तस्करी कर ले जाया जा रहा था कैमूर से बांका

पुलिस ने बुधवार को पशुओं से भरे तीन कंटेनरों को पकड़ा है. इन कंटेनरों से ले जा रहे पशुओं को मुक्त कर गौशाला भेज दिया गया है. इस मामले में खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है.

हवेली खड़गपुर. अवैध पशु तस्करी का का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. अवैध तरीके से पशुओं से लदे वाहन पकड़े गये हैं. पुलिस ने बुधवार को पशुओं से भरे तीन कंटेनरों को पकड़ा है. इन कंटेनरों से ले जा रहे पशुओं को मुक्त कर गौशाला भेज दिया गया है. इस मामले में खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी पशुओं को अब खड़गपुर गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही. इस मामले में 3 ड्राइवर सहित 8 लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है.

चार में से एक कंटेनर चालक फरार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के कैथी के पास पशुओं से भरे चार कंटेनर होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही चार में से एक कंटेनर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तीन कंटेनरों को पकड़ लिया. जब कंटेनरों को एक एक कर खोला गया तो उसके अंदर अमानवीय ढंग से पशुओं को ठूंस-ठूंस कर रखा गया था. सभी पशु एक दूसरे से बंधे हुए थे. उसमें से कई पशु मरनासन्न अवस्था में थे. कुछ घायल थे तो अधिकतर भूखे प्यासे. इसके बाद सभी कंटेनर को पुलिस अभिरक्षा में आरएसके विद्यालय परिसर में लाया गया. वहां तीनों कंटेनरों से लगभग 150 पशु जिसमें गाय, भैंस और बैल शामिल है. सभी को उतारा गया. इसमें से कई पशुओं को स्थिति काफी दयनीय हो गई.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

इस लोगों को लिया गया हिरासत में

पशु तस्करी मामले मे कंटेनर वाहन संख्या NL01AA4394 के ड्राईवर मजहरउल हक, NL01AG0432 के ड्राइवर मोहम्मद फैजान, NL02Q6293 के ड्राइवर मोहम्मद औरंगजेब को हिरासत में लिया गया है. तीनों गया जिले के शेराघाटी के बताये जा रहे हैं. वही इसके साथ अन्य उपचालक व सहयोगी मुरादाबाद के इसफाक कुरैसी, भभुआ के सुभान अहमद, सासाराम के अनीस अहमद, मोहनिया के असगर कुरैशी तथा गया शेरघाटी के मोहम्मद असलम, नौशाद कुररैशी, सोनू कुरैशी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

क्या कहते हैं लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार पशुओं से भरा कंटेनर भभुआ, कैमूर व मोहनिया के पशु मेले से खरीद बांका जिलें के धोरैया ले जाया जा रहा था. इसी दौरान समय रहते पुलिस ने सभी को रेस्क्यू करवा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पशुओं से भरे कंटेनर मुख्य मार्ग से हो कर जा रहे थे. लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस आयी और चार में से तीन कंटेनर पकड़े गये.

क्या कहते हैं कंटेनर चालक

इधर, कंटेनर के ड्राइवर मोहम्मद फैजान बताया कि भभुआ मोहनिया से हमलोग पटना के रास्ते बख्तियारपुर जमुई के रास्ते बांका के धोरैया जाते हैं. बीच में कहीं हम लोगों को नहीं रोका जाता है. अगर किस्मत खराब रहा तो इसी तरह हम लोग पकड़ लिया जाता हैं. वहीं कंटेनर चालक सुभान अहमद कहते हैं कि इस धंधे में हम इसी रास्ते से दो बार पशु की खेप को पहुंचा दिये हैं, लेकिन आज पकड़ लिया गया है. इससे पहले कभी रास्ते में कहीं नहीं रोका गया था.

Also Read: बिहार: मानसून में 10 जिलों का भू-स्तर खिसका नीचे, एक महीने में सीतामढ़ी का जलस्तर दो फीट गिरा, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें