Loading election data...

Bihar News: ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करते हुए घुसे तीन अपराधी, पांच मिनट में लूट ले गये 1.25 लाख के गहने

Bihar News घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल के साथ ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने फुलवारीशरीफ से उठाया है और पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 6:49 AM

Bihar News: पटना . गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के पास शनिवार की आठ बजे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान श्री वैष्णवी ज्वेलर्स के अंदर व बाहर चार राउंड फायरिंग की और महज पांच मिनट में 1.25 लाख के गहने व दो हजार नकद लेकर फरार हो गये.

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल के साथ ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने फुलवारीशरीफ से उठाया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से तीनों अपराधियों की तस्वीर हाथ लग गयी है.

दुकानदार के सात साल के बेटे को पिस्टल भिड़ायी और शुरू कर दी लूटपाट

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश श्री वैष्णवी ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे. तीनों एक साथ अंदर प्रवेश किये और दुकानदार अनुग्रह प्रसाद के सात साल के बेटे को पिस्टल भिड़ा दिया. तीन में से दो अपराधियों के पास पिस्टल थी. पिस्टल से डर कर मासूम अपने पिता की गोद में बैठ गया. इसके बाद एक अपराधी ने दुकान के अंदर बने तिजोरी पर दो राउंड फायरिंग की, लेकिन वह नहीं टूटा.

इसके बाद काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ कर अंदर रखे गहने को अपने पास रख लिया और फिर गल्ला को चेक किया तो उसमें से केवल दो हजार नकद रुपये मिले. इसके बाद अपराधी बाहर निकले और दो राउंड फायरिंग करने के बाद बाइक पर सवार होकर फुलवारीशरीफ की ओर भाग गये.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version