Loading election data...

बिहार में ब्लैक फंगस से तीन की मौत, सात का हुआ ऑपरेशन, नौ को किया डिस्चार्ज

शुक्रवार को आइजीआइएमएस में एक व एम्स में दो ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो गयी. दोनों ही मरीज के आंख व नाक में फंगस फैल गया था. सांस की नली में भी संक्रमण का प्रभाव देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2021 8:04 AM
an image

पटना . शुक्रवार को आइजीआइएमएस में एक व एम्स में दो ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो गयी. दोनों ही मरीज के आंख व नाक में फंगस फैल गया था. सांस की नली में भी संक्रमण का प्रभाव देखने को मिला.

वहीं, 24 घंटे के अंदर तीन आइजीआइएमएस, छह एम्स और दो मरीज पीएमसीएच में भर्ती किये गये. जबकि तीनों अस्पताल मिलाकर ब्लैक फंगस के नौ मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. इसके साथ ही आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 98 पहुंच गयी है.

इनमें तीन पॉजिटिव व बाकी 87 मरीज कोरोना निगेटिव हैं. वहीं, पीएमसीएच में 21 फंगस के मरीज भर्ती हैं. तीनों अस्पताल मिलाकर सात मरीजों का ऑपरेशन किया गया है.

राज्य कोटे के मिले 7.65 लाख डोज

केंद्र सरकार द्वारा 21 जून से राज्य को सभी आयु के लिए मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराये वैक्सीन का उपयोग सभी सरकारी संस्थानों में मुफ्त दिया जायेगा.

इधर शुक्रवार को 18-45 आयु वर्ग के बिहार कोटे की शेष 7.65 लाख वैक्सीन डोज शुक्रवार को प्राप्त हो गया. स्वास्थ्य विभाग इन सभी जिलों को भेज दिया गया है. राज्य सरकार अपने खजाने से 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण के लिए यह खेप मंगायी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जून माह में बिहार को अपने कोटे के तहत वैक्सीन का 24 लाख डोज आवंटित किया गया था. राज्य को अपने कोटे की पूरी वैक्सीन मिल गयी.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version