पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत, महाशिवरात्रि के दिन बिहार में दो दर्दनाक हादसे

पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी. दो अलग-अलग जगहों पर हुई इन घटनाओं से कोहराम मचा है. मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला की जान गयी है. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 12:41 PM

बिहार में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. दोनों हादसे गया-पटना रेलखंड पर घटी है. पहली घटना पटना गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन की है जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दोनों पुरुष ही हैं. जबकि दूसरी घटना इसी रेलखंड के पोठही स्टेशन की है जहां एक महिला की मौत ट्रेन से कट जाने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया.

पहली घटना पुनपुन स्टेशन के पास की है जहां दो पुरूष ट्रेन की चपेट में आ गए और कटकर दोनों की मौत हो गयी. इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों की पहचान की कोशिश खबर लिखे जाने तक जारी थी. वहीं दूसरी घटना पोठरी स्टेशन के पास घटी जहां एक अधेड़ उम्र की महिला ट्रेन से कट गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मसोढ़ी रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(खबर अपडेट की जा रही है..)

Next Article

Exit mobile version