कटिहार में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार की रात डूमर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय सदल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटे.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि 9:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर इधर-उधर बिखर गये और तीनों युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी और घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक राय सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां डॉक्टर ने देखते ही तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक गुड्डू ऋषि उम्र 25 वर्ष, सोनू कुमार चौधरी उम्र 22 वर्ष, अखिलेश कुमार ऋषि उम्र 20 वर्ष सभी ग्राम बड़ी भैंसदीरा का निवासी बताया जाता है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुड्डू ऋषि, सोनू कुमार एवं अखिलेश कुमार तीनों अच्छे मित्र थे और तीनों मजदूरी करने के लिए डूमर गए हुए थे. डूमर से मजदूरी कर अपने घर बड़ी भैंसदीरा लौट रहे थे कि डूमरपुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं स्थानीय पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए सर्वप्रथम मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस ने दी. शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजे. घटना की जानकारी मिलते ही तीनों मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. घटनास्थल पर एवं कोढ़ा थाना के प्रांगण में मृतक के परिजनों का रोने व चीखने चिल्लाने की आवाज माहौल को गमगीन कर दिया.
रविवार को पूरी दुनिया जहाँ फ़्रेंडसशिप डे पर जश्न मना रही थी और अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर बधाइयां एवं एक से बढ़कर एक उपहार दे रहे थे. इधर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन मजदूर दोस्त का एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. यह खबर जहां मृतक के गांव बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 बड़ी भैंसदिरा में मातमी सन्नाटे में तब्दील हो गया. वहीं आस पास व शहरों में फ़्रेंडसशिप डे मना रहे दोस्तों का जश्न फीका कर दिया. क्योंकि गुड्डू ऋषि, सोनू कुमार चौधरी एवं अखिलेश कुमार तीनों की काफी अच्छी दोस्ती थी और यह तीनों का दोस्ती ऐसा था कि एक दूसरे पर मर मिटने के लिए तैयार रहते थे. इतना ही नहीं यह तीनों दोस्त एक ही साथ अक्सर मजदूरी किया करते थे और एक दूसरे के हर सुख दुख में शरीक होते थे.
बताया जाता है कि सोनू कुमार चौधरी कुछ दिन पूर्व ही बाइक खरीदे थे और वही बाइक से प्रत्येक दिन मजदूरी करने के लिए तीनों मित्र एक साथ जाते थे. प्रत्येक दिन की तरह रविवार की सुबह भी तीनों मित्र मजदूरी करने के लिए एक साथ घर से खुशी-खुशी निकले थे और मजदूरी कर एक साथ ही घर लौट रहे थे. मगर तीनों मित्रों को यह पता कहां था कि फ्रेंडशिप डे के दिन वे तीनों मित्र एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे. फ्रेंडशिप डे के दिन तीनों मित्र के मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और सभी इन तीनों दोस्तों की मित्रता की चर्चा कर रहे हैं कि तीनों में दोस्ती काफी अच्छी थी और तीनों एक साथ ही इस दुनिया से फना कर गए.