Loading election data...

केके पाठक से भिड़ने वाले डॉ चंद्रशेखर सिंह समेत तीन डीएम को मिला पुरस्कार, 60 अधिकारी किए गए सम्मानित

बीते कुछ दिन से पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह केके पाठक के स्कूल बंद करने के आदेश को न मानकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्हें इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2024 7:51 PM

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तीन जिलों के जिलाधिकारियों के साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न 60 कर्मियों को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. अधिवेशन भवन में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम में चार श्रेणी में बेस्ट डीईओ स्पेशल अवार्ड, बेस्ट ईआरओ एवं आरओ एवं बेस्ट बीएलओ अवार्ड दिया गया. सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति दिया गया.

तीन जिलाधिकारियों को मिला पुरस्कार

कार्यक्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, एडीजी जीएस गंगवार के अलावा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) गोपालगंज डा. नवल किशोर चौधरी को पहला, वैशाली जिले के डीएम सह डीइओ यशपाल मीणा को दूसरा एवं पटना जिले के डीएम सह डीइसी डा चंद्रशेखर सिंह को तीसरा पुरस्कार दिया गया.

बता दें कि बीते कुछ दिन से पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह केके पाठक के स्कूल बंद करने के आदेश को न मानकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब अवॉर्ड मिलने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किया गया स्लोगन

कार्यक्रम में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” स्लोगन भी घोषित किया गया. इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभागार में उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में आस्था रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी लिया भाग

कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. इस मौके पर सीइओ ने बताया कि पिछले ढाई महीनें में 64 लाख मतदाता फॉर्म का निबटारा किया गया. 28 लाख नये मतदाता शामिल किये गये. इनमें 23 लाख नये मतदाता 29 साल से कम आयु के हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में लिंगानुपात में भी बढोतरी हुई है. यह 907 से बढकर 909 हो गयी है.

Also Read: केके पाठक और चन्द्रशेखर सिंह के बीच नहीं थम रहा विवाद, पटना डीएम ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
Also Read: केके पाठक और चन्द्रशेखर सिंह के बीच बढ़ी तकरार, शिक्षा विभाग ने पटना डीएम को लिखा पत्र, छुट्टी पर मांगा जवाब
Also Read: शिक्षा विभाग के आदेश पर खुले पटना के स्कूल, लेकिन बच्चों ने मानी डीएम की बात, नहीं माना केके पाठक का निर्देश

Next Article

Exit mobile version