संग्रामपुर (पूचं) : अरेराज-हाजीपुर मुख्य पथ एसएच-74 पर इजरा के पास दो किलोमीटर में दो से तीन फुट पानी बह रहा है. पानी के बहाव के बीच लोग आ-जा रहे हैं. गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी फैल गया है.
इसके कारण एसएच-74 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस साल चौथी बार एसएच पर पानी चढ़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बागमती नदी के जल स्तर में रविवार को कमी आयी है.
बाढ़ का पानी शिवहर-मोतिहारी पथ से नीचे उतर गया है. बाढ़ के पानी से देवापुर, जिहुली, पदुमकेर, खोरीपाकर, गोनाही आदि गांवों के निचले हिस्से में लगी धान की फसल डूब गयी है, जिससे किसान चिंतित है. वहीं, जिले के गोविंदगंज के नवादा, पिपरा, सरेया, मिश्रवलिय नगदाहा, चटिया चिन्तामनपुर व बड़हरवा के दर्जनों गांवों में फैल गया है.
लौरिया. लौरिया-नरकटियागंज मार्ग में डायवर्सन पर पानी चढ़ने के कारण वाहनों का आवाजाही रविवार से बंद हो गयी है. डायवर्सन पर करीब तीन से चार फुट तक पानी बह रहा है. इधर, अशोक स्तंभ परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया है और जिरिया के रास्ते आगे बढ़ रहा है.
स्टेडियम में भी बारिश का पानी भर गया है. इधर लौरिया-नरकटियागंज मार्ग में आवागमन ठप होने से प्रखंड का आधा दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है.
गंडक नदी के उफान से नौतन प्रखंड के चंपारण तटबंध के दक्षिणी दिशा में बसे शिवराजपुर दमका टोला, पासवान टोला, बीन टोला, जरलहिया, भगवानपुर, बरियारपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी तेजी के साथ प्रवेश कर रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Posted by Ashish Jha