पटना में प्रस्तावित तीन पांच सितारा होटल के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लीज और टेंडर की शर्तों के निर्धारण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति फैसला लेगी. इस समिति में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव या अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी सदस्य हैं. उम्मीद है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में टेंडर निकाल दिया जायेगा. इसमें बड़े होटल समूह को तव्वजो दिया जायेगा.
पीपीपी मोड में होगा निर्माण
राज्य सरकार 45 साल की लीज पर पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी) मोड के जरिये इनका निर्माण करायेगी. निर्माण कार्य के लिए तीन साल का समय दिया जायेगा. इन तीनों पांच सितारा होटल में 1075 कमरे होंगे. राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच सितारा होटल निर्माण करवाने का निर्णय लिया है. फिलहाल बिहार में एक भी पांच सितारा होटल नहीं है. उम्मीद है कि 2026 तक पटना को अपना पहला पांच सितारा होटल मिल जायेगा. नये होटल खुलने से प्रत्यक्ष रूप करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेंगे.
बांकीपुर में बनेगा 22 मंजिला पांच सितारा होटल
गांधी मैदान के पास बांकीपुर सरकारी बस पड़ाव की जमीन पर 22 मंजिला पांच सितारा होटल बनेगा. यह एक तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगही. इस होटल का फ्लोर एरिया रेशियो यानी एफआरए-6 स्वीकृत किया गया है. यहां करीब 3.5 एकड़ जमीन है. इस होटल में 500 कमरे होंगे. इसमें 160-160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम, 72 फैमिली डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूइट, 10 एग्जीक्यूटिव सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, चार रेसिडेंस सूइट, पांच बैंक्वेट हाॅल, पांच रेस्तरां आदि शामिल होंगे. गांधी मैदान के आसपास बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय व महत्वपूर्ण इमारतों के कारण यहां पांच सितारा होटल की जरूरत महसूस की जा रही थी.
सुल्तान पैलेस को तोड़ कर बनेगा नया 12 मंजिला होटल
वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस में अभी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का कार्यालय चल रहा है. इसे तोड़ कर नया 12 मंजिला पांच सितारा होटल बनाया जायेगा. इस परिसर में करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में करीब 400 कमरे होंगे. इनमें 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट,चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो कॉन्फ्रेंस हाॅल, बैंक्वेट व रेस्तरां आदि का निर्माण किया जायेगा. सुल्तान पैलेस का निर्माण 1926-28 के बीच किया गया था.भूकंप या खराब मौसम के कारण इसके धराशायी होने की आशंका के कारण नया निर्माण किये जाने की योजना बनायी गयी है.
होटल पाटलिपुत्र अशोक टूटकर बनेगा 12 मंजिला होटल
आयकर गोलंबर के पास बने होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़ कर वहां 12 मंजिला नया पांच सितारा होटल बनाया जायेगा. इस पुराने होटल का निर्माण 1976 में किया गया था.पहले यह होटल पर्यटन मंत्रालय के अधीन था, जिसे कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र में बनने वाले नए पांच सितारा होटल में 175 कमरे होंगे. इनमें 15-20 सिंगल बेडरूम, 140-160 डबल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट,चार प्र्रेसिडेंशियल सूइट के साथ कॉन्फ्रेंस हाॅल, एक्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां, स्पा आदि की सुविधा होगी.