बगहा में शराब के नशे में पकड़े गये रेंजर समेत तीन वन कर्मी, एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल

पश्चिमी चंपारण जिले मे नौरंगिया थाना की पुलिस ने मदनपुर मोड़ के पास शराब के नशे में वन विभाग के रेंजर समेत तीन वन कर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर अधिकारी उमेश कुमार, वनपाल सुजीत पासवान और गार्ड बृजेश को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 6:37 PM

बगहा. पश्चिमी चंपारण जिले मे नौरंगिया थाने की पुलिस ने मदनपुर मोड़ के पास शराब के नशे में वन विभाग के रेंजर समेत तीन वन कर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर अधिकारी उमेश कुमार, वनपाल सुजीत पासवान और गार्ड बृजेश को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश से शराब पीकर बिहार लौटते वक्त इनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

पुलिस को मिली थी सूचना

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौरंगिया थाना को सूचना मिली थी कि उनके इलाके के वनकर्मी शराब पीने के लिए उत्तर प्रदेश पड़ोसी राज्य में जाते हैं और शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं. इसके बाद पुलिस ने शराबियों की गिरफ्तारी के लिए मदनपुर मोड़ के पास ने सघन जांच अभियान शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने वन विभाग के तीन कर्मियों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले को लेकर नौरंगिया थाना के एसएचओ राजेश ने फोन बात जानकारी दी कि रेंजर अधिकारी पर एफआईआर हो गया है. वन कर्मियों को जेल भेज दिया गया है.

बिहार में लागू है शराबबंदी कानून

शराब पीकर बिहार में प्रवेश करते हुए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी और उनके तीन वन कर्मी को बिहार के बगहा में नौरंगिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद वन कर्मियों में हड़कंप मच गया है. मामला बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र का है, जो उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटा हुआ है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून 2016 में लागू है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई थी.

Next Article

Exit mobile version