एटीएम बूथ से 13.90 लाख की चोरी में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
अंतरराज्जीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
मोतिहारी . मुफस्सिल के बनकट व तुरकौलिया के सेमरा चौक के पास एसबीआई के एटीएम को काट 13.90 लाख की कैश चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के तीन बदमाशों को हरियाणा व उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. घटना के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी ने हरियाणा व उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर बदमाशों को ठोस साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट कार, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, एक गैस कटर मशीन व फास्ट टैग में प्रयुक्त एक मोबाइल बरामद हुआ है.एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में हरियाणा के नूह जिला थाना जयसिंह अंतर्गत करैया दाढ का साबिर, हरियाणा के जिला पलबल थाना पलबल के टीकरी ब्रह्मण का शफी व उत्तर प्रदेश के बाराबंकी थाना जैदपुर के कसैया मजरे बमभौरी का स्वतंत्र प्रताप सिंह है. तीनों ने नौ मार्च 2024 की रात बनकट व सेमरा के एटीएम से कैश चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही दोनों घटना से पहले 31 जनवरी 2024 को छपरा मुफस्सिल बनियापुर के एटीएम से नौ लाख तथा गोपालगंज मीरगंज के एसबीआई के एटीएम से 23 लाख 92 हजार की चोरी का भी खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है, जो हरियाणा के अलग-अलग जगहों के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार स्वतंत्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश में रिषभ इंटर प्राइजेज में काम करता है, जो इस गिरोह के लिए गाड़ी के फर्जी कागजात पर फास्ट टैग बनाने का काम करता था. इसके एवज में उसे प्रति गाड़ी पांच सौ रूपये मिलते थे. तीनों काे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, जिला आसूचना इकाई के इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय, अनुज कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, मनीष कुमार, श्रीकांत चौहान, दारोगा प्रत्युष कुमार विक्की, शशि कुमार, सिपाही नवीन कुमार झा, कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे, कुंदन कुमार, नितेश कुमार, ललन कुमार, चालक सिपाही विराट कुमार सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.