28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आधा दर्जन लोग नदी-तालाब में डूबे, पटना में 3 युवकों में दो लापता, बांका में तीन बहनों की मौत…

बिहार में डूबने से कई लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कई हादसे हुए जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी. वहीं शनिवार को भी हादसे हुए. पटना में तीन युवक गंगा में नहाने के दौरान डूब गए. दो युवक लापता हैं.

बिहार की नदियों में इन दिनों उफान है. पटना समेत गंगा अन्य जिलों में भी उफनाई हुई है. वहीं गंडक व कोसी समेत अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदियों के अलावे तालाब व गड्ढे भी लबालब भरे हुए हैं. वहीं डूबने की घटनाएं भी अब बढ़ चुकी हैं. आए दिन हादसे हो रहे हैं और डूबने से लोगों की मौत हो रही है. शनिवार को पटना में बड़ा हादसा हुआ और दो युवक लापता हो गए. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में डूबने की कई घटनाएं सामने आयी हैं.

पटना में गंगा में डूबे 3 युवक, दो लापता

शनिवार को पटना में तीन युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक युवक को बचा लिया गया जबकि दो अन्य युवक लापता ही हैं. लापता युवक की पहचान कंकड़बाग के आशुतोष और जयप्रकाश के रूप में की गयी है. नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गंगा घाट पर ये घटना घटी है. जहां 6 मित्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और जल लेकर जहानाबाद जाने वाले थे. इसी दौरान हादसा हुआ और दो युवक गंगा में लापता हो गए.

बांका में तालाब में डूबकर तीन बच्चियों की मौत

बांका में शनिवार को एक तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी. मृतकों में दो आपस में सगी तो एक चचेरी बहन थी. शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव की ये घटना है. साबूगंज थाना क्षेत्र के फंटूश यादव की 10 वर्षीय पुत्री सिंपल व उसकी छोटी बहन शिवानी व कुंदन यादव की पुत्री राजनंदनी सोनडीहा गांव के तालाब में नहाने गयी थी. जब तीनों काफी देर तक नहीं लौटी तो खोज शुरू की गयी. परिजनों ने तालाब के पास जब शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे और तालाब से शवों को बाहर निकाला गया.

पूर्णिया के मरिया धार में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत

पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के अमौर नगर पंचायत के रामनगर टोला वार्ड नंबर आठ निवासी कुमरजीत राय के आठ वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार की मौत मरिया धार में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि कुणाल शुक्रवार की सुबह दस बजे से ही लापता था. परिजन काफी खोजबीन करने लगे. इसी बीच कुछ बच्चों ने बताया कि कुणाल बगल के मरिया धार में नहाने गया था. परिजनों ने धार में खोजबीन करने लगे. काफी खोजबीन के बाद कुणाल को बाहर निकाला गया और आनन फानन में रेफरल अस्पताल अमौर लाया गया जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना अमौर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अमौर थाना पुलिस ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बालक के पिता की एक वर्ष पूर्व ही लंबी बीमारी से मौत हो गयी थी.

सुल्तानगंज में मछली पकड़ने के दौरान डूबा छात्र

सुलतानगंज के भंगा बांध में शुक्रवार को मछली पकड़ने के दौरान छात्र नीतीश कुमार डूब गया. घटना की सूचना नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीआरएफ की टीम को दी. घटनास्थल पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर डूबे छात्र की खोजबीन में जुटी है. समाचार प्रेषण तक छात्र का पता नहीं चल पाया है. बताया गया कि नवादा पंचायत के गोरयासी गांव निवासी लूटन सिंह का पुत्र नीतीश कुमार मछली पकड़ने के क्रम में डूब गया. परिजनों में कोहराम मचा है.

बांका में डूबने से युवक की मौत

बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरिया नदी पुल के समीप में बिहुला विषहरी का मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओड़हारा पंचायत के ओड़हारा गांव निवासी स्व. नरेश लैया के 35 वर्षीय पुत्र विनोद लैया के रूप में की गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार को विनोद बिहुला विषहरी की मूर्ति का विसर्जन करने गया था. सैकड़ों की संख्या में विसर्जन में मौजूद युवक बाजे गाजे के साथ गांव से मूर्ति विसर्जन करने के लिए रजौन बाजार के समीप कतरिया नदी में पहुंचे और कुछ युवकों के साथ मूर्ति को कंधों पर लेकर नदी में अंदर प्रवेश किया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में मेढ़ के नीचे जा फंसा. जब साथ में मौजूद युवकों ने उसकी खोजबीन शुरू किया तो उसका पता नहीं चला. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक नदी में युवक का काफी खोजबीन किया. खोजबीन के दौरान उक्त मूर्ति के मेढ़ को ग्रामीणों ने खींच कर किनारे लाया. तब युवक मिला. उस समय तक युवक की सांसे चल रही थी. उसके बाद ग्रामीण युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें