बिहार में तीन और IPS का तबादला, 30 DSP और 22 SDPO को मिली नयी पोस्टिंग, देखें पूरी सूची

बिहार सरकार में तबादलों का दौर जारी है. पिछले दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस पदाधिकारियों के तबादले के बाद अब राज्य सरकार ने डीएसपी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 22 नये एसडीपीओ की तैनाती की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 6:31 PM

पटना. बिहार सरकार में तबादलों का दौर जारी है. पिछले दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस पदाधिकारियों के तबादले के बाद अब राज्य सरकार ने डीएसपी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 22 नये एसडीपीओ की तैनाती की है. इनमें 3 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के कुल 30 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

चंद्र प्रकाश बने सदर आरा का डीएसपी

जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारी का तबादला किया गया है. श्रीराज को डुमराव बक्सर से सदर मोतिहारी तबादला कर दिया गया है. चंद्र प्रकाश को रक्सौल मोतिहारी से सदर आरा का डीएसपी बनाया गया है. इसी प्रकार सुभांक मिश्र को फारबिसगंज अररिया से डेहरी रोहतास का डीएसपी बनाया गया है. देखें पूरी सूची..

बिहार में तीन और ips का तबादला, 30 dsp और 22 sdpo को मिली नयी पोस्टिंग, देखें पूरी सूची 5
बिहार में तीन और ips का तबादला, 30 dsp और 22 sdpo को मिली नयी पोस्टिंग, देखें पूरी सूची 6
बिहार में तीन और ips का तबादला, 30 dsp और 22 sdpo को मिली नयी पोस्टिंग, देखें पूरी सूची 7
बिहार में तीन और ips का तबादला, 30 dsp और 22 sdpo को मिली नयी पोस्टिंग, देखें पूरी सूची 8

Next Article

Exit mobile version